menu-icon
India Daily

संसद सत्र की ताजा ख़बरें

google-follow
Indian Parliament

संसद सत्र

भारत की संसद के दो सदन होते हैं. लोकसभा और राज्यसभा. दोनों सदनों के सत्र साल भर में कई बार आयोजित होते हैं. हर साल कई कानून पास होते हैं और देश की नीतियों को लेकर संसद में बहस भी होती है. संसद सत्र एक बार मानसून के समय बुलाया जाता है, जिसे मानसून सत्र कहते हैं. एक बार सर्दी के समय संसद सत्र बुलाया जाता है जिसे शीतकालीन सत्र कहते हैं. एक बार बजट के लिए संसद का सत्र बुलाया जाता है जिसे बजट सत्र कहा जाता है.

इन तीनों के अलावा सरकार की जरूरत के मुताबिक, किसी भी समय संसद का सत्र बुलाया जा सकता है. हर बार चुनाव के बाद देश के राष्ट्रपति संसद के दोनों संदनों को एकसाथ संबोधित भी करते हैं. लोकसभा के सदन की अध्यक्षता निर्वाचित अध्यक्ष करते हैं. वहीं, राज्यसभा की अध्यक्षता देश के उपराष्ट्रपति करते हैं. इन दोनों की गैरमौजूदगी में दोनों ही सदनों के उपसभापति कार्यभार संभालते हैं. संसद में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अलग-अलग होती है.

बता दें कि भारत में लोकसभा को निचला सदन और राज्यसभा को उच्च सदन कहा जाता है. लोकसभा का कार्यकाल 5 साल तो राज्यसभा के सदस्यों का 6 साल का होता है.