menu-icon
India Daily

कारगिल युद्ध की ताजा ख़बरें

google-follow
Kargil War

कारगिल युद्ध

साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे हो रहे हैं. मई 1999 में शुरू हुआ यह युद्ध 26 जुलाई 1999 तक चला था. 15 हजार फीट की ऊंचाई पर हुए इस युद्ध में भारत के जवानों ने जो पराक्रम दिखाया उसने इतिहास रच दिया. ऑपरेशन विजय की अगुवाई करने वाले सेना के अफसरों से लेकर सैनिकों तक ने अपनी वीरता से न सिर्फ देश की रक्षा की बल्कि पाकिस्तान की कायराना हमले का माकूल जवाब भी दिया.

कैप्टन विक्रम बत्रा, मनोज पांडेय, करण शेरगिल जैसे वीर सपूतों की बदौलत ने भारत ने कारिगल समेत उन सभी इलाकों पर फिर से अपना कब्जा जमा लिया जिन पर पाकिस्तान ने गंदी निगाह डाली थी. 3 मई को पाकिस्तान ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा जमा लिया था. इस घुसपैठ का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय शुरू किया था. पाकिस्तान बार-बार दावा करता रहा कि ये सभी कश्मीरी उग्रवादी थे लेकिन सबूतों के आधार पर भारत ने साबित किया कि ये पाकिस्तानी सैनिक थे.

कारगिल पर कब्जा करके पाकिस्तान की कोशिश थी कि वह कैसे भी करके NH1 D को भारत से छीन ले और सियाचिन की ओर जाने वाली भारतीय सेना को रोका सके. मुश्किल दिख रही इस लड़ाई में भारतीय सैनिकों के साथ-साथ इंडियन एयरफोर्स ने ऐसा कारनामा करके दिखाया जिससे पूरी दुनिया हैरान रह गई.