हरियाणा में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. पिछले दो चुनावों से बीजेपी ही जीत हासिल करती आ रहा है. इस बार कांग्रेस पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है कि वह 10 साल के बाद हरियाणा की सत्ता में वापस कर सके. लोकसभा चुनाव के नतीजों के आधार पर कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं और उसने तैयारी भी शुरू कर दी है.
वहीं, हरियाणा की पुरानी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल ने इस बार मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन किया है. दूसरी तरफ बीजेपी के साथ सरकार चलाने में शामिल रही जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी एक बार फिर से अकेले ही चुनाव में उतरने का मूड बना चुकी है. ऐसे में हरियाणा में चुनाव में कई सीटें ऐसी होने वाली हैं जिन पर कई कोणीय लड़ाई देखने को मिलने वाली है.