आपका भी SIM Card हो जाएगा ब्लॉक? भूलकर भी न करें ये गलती
SIM card Safety Tips: टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने 24,228 मोबाइल कनेक्शन को ब्लॉक कर दिया है. सिम के साथ एक छोटी-सी भी गलती आप पर भारी पड़ सकती है. इस तरह के स्कैम से बचने के लिए आपको कई बातों का ख्याल रखना होगा. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
SIM card Safety Tips: टेलिकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने 24,228 मोबाइल कनेक्शन और 42 यूनीक इंटरनेशनल मोबाइल इक्यूपमेंट आइडेंटिफिकेशन को ब्लॉक कर दिया है. इन कनेक्शन्स को लेकर धोखाधड़ी का शक जताया जा रहा था. बता दें कि ये सभी 3 मोबाइल नंबरों से जुड़े थे. यह कार्रवाई सरकार के चाक्षु पोर्टल पर लोगों द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर की गई है. यह पोर्टल नागरिकों को कॉल, एसएमएस या व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर चल रही स्कैमिंग को रिपोर्ट करने की अनुमति देता है.
DoT के अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में कई मोबाइल नंबरों में संदिग्ध एक्टिविटी होती देख गई और उन्हें एक ही बार में ब्लॉक कर दिया गया. इस रिपोर्ट में 42 IMEI में से एक ऐसा भी IMEI नंबर था जिसका इस्तेमाल 4,146 मोबाइल नंबरों के साथ किया गया था. सिम कार्ड की बढ़ते स्कैम पर रोक लगाने के लिए आपको अपनी तरफ से भी कुछ उपाय करने होंगे. आपकी एक गलती आपको भारी पड़ सकती है जिससे आपके सिम कार्ड को ब्लॉक किया जा सकता है. चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
ये गलतियां भूलकर भी न करें:
-
अगर कोई आपसे ओटीपी, पासवर्ड या फिर सेंसिटविटी जानकारी मांगता है तो आपको यह नहीं करना है. आपकी निजी जानकारी को हैक कर आपके नाम पर नई सिम निकाली जा सकती है. साथ ही आपकी मौजूदा सिम को बंद कर उसे स्वैप किया जा सकता है.
-
अगर आपने कभी भी किसी को फ्रॉड मैसेज भेजा तो आपके नाम पर शिकायत दर्ज की जा सकती है. इसके लिए आपको नंबर भी बंद किया जा सकता है.
-
अगर कभी किसी अनजान नंबर से आपको कॉल, मैसेज या कोई लिंक आता है तो आपको गलती से भी उस पर क्लिक नहीं करना है. इससे आप साइबर क्राइम का हिस्सा बन सकते हैं.
-
खुद को मुसीबत में डालने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट पर सिम कार्ड भी इश्यू न कराएं.
-
अगर आपके पास कई फ्रॉड मैसेज आ रहे हैं तो आपको उसकी शिकायत तुरंत चक्षु पोर्टल पर करनी होगी. अगर ऐसा नहीं किया और इन मैसेज के चलते आप किसी संदिग्ध एक्टिविटी में फंस गए तो आपको ही हर्जाना भुगतना पड़ेगा.