Dark Web Safety Tips: स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. फोन में कई ऐप्स होती हैं जो हमारा काम आसान करती हैं. चाहें आपको ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या फिर किसी को पैसा भेजना हो, हर काम के लिए ऐप मौजूद हैं. इसके साथ ही बैंकिंग ऐप्स भी फोन में मौजूद होती हैं. इनमें से कई ऐप्स आपकी परमीशन मांगती हैं जिनमें नाम, जन्मतिथि, फोन का एक्सेस, माइक्रोफोन का एक्सेस शामिल होता है. इस तरह की परमीशन्स की आड़ में ही कई ऐप्स आपका डाटा चुरा लेती हैं.
इन जानकारियों को डार्क वेब पर बेचा जाता है. अगर आपका डाटा भी डार्क वेब पर मौजूद है तो आपका फोन या अकाउंट हैक किया जा सकता है. ऐसे में यह जानना बेहद ही जरूरी है कि क्या आपका डाटा डार्क वेब पर है या नहीं. इसे चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको https://one.google.com/ पर जाना होगा.
इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें Dark Web Report पर क्लिक करना होगा.
फिर Start Monitoring पर क्लिक कर दें.
इसके बाद जो-जो डिटेल आप मॉनिटर पर लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और Allow पर क्लिक करें.
फिर Done पर क्लिक कर दें.
अब जब आपने सेटअप पूरा कर लिया है तो आप रिपोर्ट चेक कर पाएंगे. इसके लिए दोबारा https://one.google.com/ पर जाना होगा.
इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें Dark Web Report View पर क्लिक करना होगा.
फिर View All पर क्लिक करें जिससे आपको सारे डाटा ब्रीच के बारे में पता चल जाएगा.
इससे पहले वाले पेज पर आपको सबसे नीचे टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन ऑन करने का ऑप्शन होगा. इसे आप यहां से ऑन कर सकते हैं जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित हो जाएगा.
रिपोर्ट पेज पर सबसे नीचे Turn On का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें.
इसके बाद एक नया टैब ओपन हो जाएगा जिसमें आपको उस अकाउंट को सेलेक्ट करना होगा जिस पर आप टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन लगाना चाहते हैं.
फिर पासवर्ड डालें और Next पर क्लिक करें.
अब Turn on 2-Step Verification पर क्लिक करें.
बस इसके बाद वेरिफिकेशन ऑन हो जाएगा.
अब जब भी आपके अकाउंट में कोई लॉगइन करने की कोशिश करेगा तो आपके फोन पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा. इसके बिना लॉगिन नहीं किया जा सकेगा.