menu-icon
India Daily

Year Ender 2024: बीएसएनएल से फेक वेडिंग कार्ड स्कैम तक... ये हैं साल के सबसे बड़े साइबर अटैक

Year Ender 2024: साल 2024 की पहली तिमाही में ही दुनियाभर में साइबर हमलों में 76% की वृद्धि हुई, जिसमें भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक रहा. साल 2024 के सबसे बड़े साइबर अटैक कौन से रहे, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
cyber attack

Year Ender 2024: इस साल भारत में साइबर हमलों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. बढ़ते डिजिटलाइजेशन के कारण साइबर अटैक, डिजिटल फ्रॉड, डाटा चोरी और ऑपरेशनल फेलियर तेजी से बढ़े हैं. साल 2024 की पहली तिमाही में ही दुनियाभर में साइबर हमलों में 76% की वृद्धि हुई, जिसमें भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक रहा. साल 2024 के सबसे बड़े साइबर अटैक कौन से रहे, चलिए जानते हैं.

1. BSNL डाटा लीक: जून 2024 में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का डाटा लीक हुआ. साइबर अपराधी kiberphant0m ने 278 जीबी से ज्यादा संवेदनशील डाटा चुराने का दावा किया. इसमें IMEI नंबर, सिम कार्ड डिटेल्स, होम लोकेशन रजिस्टर डाटा और सिक्योरिटी कीज शामिल थीं. यह डाटा सिम क्लोनिंग और उगाही के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था. यह घटना दिसंबर 2023 के बाद हुई, जब Perell नाम के हैकर ने बीएसएनएल के फाइबर और लैंडलाइन यूजर्स की सेंसिटिव जानकारी डार्क वेब पर जारी की थी.

2. एंजेल वन डाटा लीक: मुंबई स्थित स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी Angel One में हुए डाटा लीक में 7.9 मिलियन ग्राहकों की निजी जानकारी लीक हो गई. हैकर ने ग्राहकों के स्टॉक होल्डिंग्स और प्रॉफिट-लॉस स्टेटमेंट्स तक पहुंचने का दावा किया.

3. वजीरएक्स साइबर अटैक: जुलाई 2024 में क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म WazirX पर बड़ा साइबर हमला हुआ, जिसमें हैकरों ने 235 डॉलर मिलियन (लगभग 1950 करोड़ रुपये) की चोरी की. यह प्लेटफॉर्म के कुल स्टोरेज का लगभग आधा हिस्सा था और 15 मिलियन यूजर्स प्रभावित हुए.

4. छोटे बैंकों पर रैंसमवेयर अटैक: 300 से ज्यादा छोटे भारतीय बैंक रैंसमवेयर हमले का शिकार हुए. देश के 1500 को-ओपएरेटिव और रूरल बैंक प्रभावित हुए, जिसमें 20% बैंक ऑफलाइन हो गए. C-Edge Technologies, जो इन बैंकिंग सर्विस प्रदान करती है, इस हमले का मेन टारगेट थी.

5. फेक वेडिंग कार्ड स्कैम: 2024 में एक नया स्कैम सामने आया जिसमें हैकरों ने WhatsApp के जरिए फेक वेडिंग कार्ड भेजे. ये कार्ड PDF फॉर्मेट में होते थे, जिन्हें खोलते ही रिसीवर के डिवाइस में मैलवेयर डाउनलोड हो जाता था.

6. आंकड़ों में साइबर फ्रॉड: 2024 में भारतीयों ने साइबर स्कैम के चलते लगभग 12,000 करोड़ रुपये गंवाए. साइबर क्राइम में 300% की वृद्धि देखी गई. एक रिपोर्ट के अनुसार, 2033 तक भारत में हर साल 1 ट्रिलियन साइबर हमले होने की संभावना है, जो 2047 तक 17 ट्रिलियन तक पहुंच सकते हैं.