AI साल 2023 की एक कमाल की इनोवेशन है. OpenAI के मल्टीमॉडल GPT-4 मॉडल ने ऐसी क्षमताएं दिखाई हैं जो हमारे जीवन में बेहद ही अहम हैं और हमारे कई कामों को आसान बनाती हैं. यह टेक्नोलॉजी एक नए युग का संकेत देती हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐसी मशीनें बनाने का काम करती है जो इंसानों की तरह सोच सकती है. AI का मुख्य उद्देश्य इंसानों की तरह पैटर्न पहचानने, फैसला लेने जैसे काम करना है.
ऑगमेंटेड और वर्चुअल रिएलिटी टेक्नोलॉजी फिजिकल और डिजिटल दुनिया के बीच के अंतर को कम करती है. AR और VR के जरिए इंट्रैक्शन और लर्निंग को आसान बनाया जाता है. Apple के सीईओ टिम कुक का कहना है कि उनका Vision Pro हैडसेट कम्प्यूटिंग की दुनिया के नए युग की शुरुआत है. रिलायंस जियो ने भी इसी साल अपना पहला मेड इन इंडिया स्मार्टग्लास पेश किया है. इसका नाम JioGlass है. इसे इंडिया मोबाइल कांग्रेस इवेंट 2023 में लॉन्च किया गया था.
Zero Trust सिक्योरिटी का कॉन्सेप्ट never trust, always verify पर आधारित है. इस साल इस सिक्योरिटी कॉन्सेप्ट ने काफी लोकप्रियता बटोरी है. इस कॉन्सेप्ट में कॉर्पोरेट फायरवॉल के पीछे सब कुछ सिक्योर है, यह नहीं माना जाता है. बल्कि जीरो ट्रस्ट मॉडल डाटा ब्रीच को देखता है और रिक्वेस्ट को वेरिफाई करता है. जीरो ट्रस्ट साइबर सुरक्षा के लिए एक रणनीतिक दृष्टिकोण है जो किसी ऑर्गेनाइजेशन के लिए डिजिटल इंटरैक्शन के हर स्टेप को वेलिडेट करती है.
यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो साइंस और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स और सर्विसेज डेवलप करती है. इसमें रिन्यूवेबल एन्रजी, ट्रांसपोर्टेशन, वेस्ट मैनेजमेंट और रिसाइकल, एनर्जी एफिशियंट सॉल्यूशन्स शामिल हैं.
5G का रोलआउट होना भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही है. इसमें फास्ट स्पीड और कनेक्टिविटी दी गई है. यह 4G के मुकाबले बेहद ही फास्ट है. टेलिकॉम सेक्टर में 5G के आने से काफी बदलाव आया है.