Google Search 2023: साल 2023 खत्म होने को है और गूगल ने इस साल की टॉप सर्च लिस्ट जारी कर दी है. पूरे साल में सबसे ज्यादा किस कैटेगरी में क्या-क्या सर्च किया गया है, इसकी लिस्ट गूगल ने दी है. गूगल ने अलग-अलग कैटेगरी बना हैं जिनमें टॉप सर्चेज की लिस्ट मौजूद है. गूगल ने भारत में टॉप 10 इवेंट्स, हाउ टू, ChatGPT, Instagram और यूनिफॉर्म सिवल कोड को लेकर पूरे गए सवाल और स्पोर्ट्स सर्च की कैटेगरी बनाई हैं. बता दें कि चंद्रयान 3 से लेकर रेशम की प्योर कांजीवरम साड़ी कैसे पहचानें, ये तक सर्च किया गया है. तो चलिए आप भी देखिए ये सर्च लिस्ट.
भारत में टॉप 10 कौन सी घटनाएं की गई सबसे ज्यादा सर्च:
चंद्रयान-3
कर्नाटक इलेक्शन रिजल्ट
इजराइल न्यूज
सतीश कौशिक
बजट 2023
तुर्की भूकंप
अतीक अहमद
मैथ्यू पेरी
मणिपुर न्यूज
ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट
ChatGPT, Instagram और यूनिफॉर्म सिवल कोड को लेकर पूरे गए सवाल:
G20 क्या है?
यूसीसी क्या है?
चैटजीपीटी क्या है?
हमास क्या है?
28 सितंबर 2023 को क्या है?
चंद्रयान 3 क्या है?
इंस्टाग्राम में थ्रेड्स क्या है?
क्रिकेट में टाइम आउट क्या होता है
आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर क्या है?
सेनगोल क्या है?
How To की सर्च लिस्ट है मजेदार:
सन डैमेज से स्कीन और बाल बचाने के घरेलू तरीके
YouTube पर अपने पहले 5k फॉलोअर्स तक कैसे पहुंचें
कबड्डी में अच्छा कैसे बनें
कार का माइलेज कैसे सुधारें
चैस ग्रैंडमास्टर कैसे बनें
रक्षाबंधन पर अपनी बहन को कैसे सरप्राइज दूं?
प्योर कांजीवरम रेशम साड़ी कैसे पहचानें
आधार से पैन लिंक कैसे चेक करें
व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे पाएं
स्पोर्ट्स में ये किया गया सर्च:
इंडियन प्रीमियर लीग
क्रिकेट वर्ल्ड कप
एशिया कप
वुमेन प्रीमियर लीग
एशियन गेम्स
इंडियन सुपर लीग
पाकिस्तान सुपर लीग
दे एशेज
वुमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप