Robot Vacuum Cleaner: आजकल टेक्नोलॉजी का जमाना है और लगभग हर काम के लिए कोई न कोई डिवाइस तो आती ही है. इसी तरह से घर का झाड़ू-पोंछा करने के लिए भी डिवाइस आती है. अगर आप ने रोबोट वैक्यूम क्लीनर के बारे में नहीं सुना है तो बता दें कि ये घर की सफाई करने में माहिर होते हैं. आप इनसे अपने घर के कोने-कोने को साफ करा सकते हैं. सबसे अहम बात ये है कि आजकल जितनी भागदौड़ भरी जिंदगी हो गई है इसमें अगर कोई आपकी मदद कर दे तो बेहतर होता है. इसी के चलते हम आपको अमेजन पर मिल रहे एक अच्छे वैक्यूम क्लीनर के बारे में बता रहे हैं जो आपकी गैरमौजूदगी में भी आपकी तरह काम करेगा.
MI Xiaomi Robot Vacuum Cleaner 2Pro: डिजाइन से ही शुरुआत करते हैं. इसे ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है जिसके चलते यह दिखने में काफी स्टाइलिश है और आपके घर को मॉर्डन लुक देगा. इसमें 5200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एक बार के चार्ज में काफी देर तक चल जाती है. यह लगातार 4.5 घंटे तक चल सकता है. इसकी सक्शन पावर काफी दमदार है जिससे यह सारी गंदगी को खींच लेता है. अगर आपका घर 3 से 4 BHK है तो ये क्लीनर आपके लिए बेस्ट रहेगा.
इसे आप Alexa और Google Assistant के जरिए आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. यह 2 इन 1 स्विपिंग और मॉपिंग दोनों काम कर सकता है. इसमें नेक्स्ट जनरेशन LDS लेजर नेविगेशन सिस्टम दिया गया है जो घर की मैपिंग और रूट प्लानिंग को करने में मदद करता है. इसे स्मार्ट ऐप कंट्रोल के साथ ऑपरेट किया जा सकता है. बता दें कि एक बार में यह 2000 स्क्वायर फीट का एयर साफ कर सकता है.
कीमत: इस वैक्यूम क्लीनर की कीमत 39,999 रुपये है लेकिन इसे 33% डिस्काउंट के साथ 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आप इसे EMI खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने 1,309 रुपये देने होंगे.