Xiaomi QLED TV X Pro Smart TV Series: चीन की कंपनी Xiaomi ने एक नई टीवी सीरीज लॉन्च की है. QLED TV X Pro सीरीज के तहत 4K रिजॉल्यूशन वाले QLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच डिस्प्ले साइज में पेश किया गया है. इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दी गई है. साथ ही विविड पिक्चर इंजन भी दिया गया है. यह फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
Xiaomi QLED TV X Pro सीरीज की कीमत: इसके 43 इंच स्क्रीन बेस मॉडल की कीमत 31,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं, 55 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है. इसके अलावा 65 इंच वाले वर्जन की कीमत 64,999 रुपये है. इनकी सेल 16 अप्रैल से शुरू होगी. इसे फ्लिपकार्ट, Mi.com और Xiaomi रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा.
Xiaomi QLED TV X Pro सीरीज में तीन स्क्रीन साइज दी गई जिसमें 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच के डिस्प्ले में उपलब्ध कराया गया है. इसमें डॉल्बी विजन, HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है.
43 इंच वाले मॉडल की बात करें तो इसमें 30W स्पीकर यूनिट है. वहीं, 55 इंच और 65 इंच वाले वेरिएंट में 34W ऑडियो आउटपुट की स्पीकर यूनिट दी गई है. इसमें शाओमी साउंड, डॉल्बी ऑडियो आदि तकनीक को सपोर्ट करता है. इसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसमें मैजिकक्यू फीचर के साथ आता है.
Xiaomi QLED TV X Pro सीरीज Xiaomi के अपने पैचवॉल UI के साथ Google TV पर चलता है. इसमें ब्लूटूथ और डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी है. नई Xiaomi QLED TV X Pro सीरीज एक न्यूमेरिकल कीपैड वाले रिमोट के साथ आती है. इसमें क्विक वेक और क्विक सेटिंग्स जैसे फीचर हैं. टीवी में eARC को सपोर्ट करने वाले तीन HDMI पोर्ट, दो USB 2.0 पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, एक AV कनेक्टर, एंटीना इनपुट और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं.