Xiaomi QLED TV X Pro Series India Launch: Xiaomi QLED TV X Pro सीरीज अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्ट टेलीविजन लाइनअप के कुछ मुख्य फीचर्स को टीज किया है. नए मॉडल में मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतर ऑडियो-विजुअल फीचर्स दिए गए हैं साथ ही डेडिकेटेड गेमिंग मोड भी मौजूद है. इस सीरीज को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, चलिए जानते हैं.
Xiaomi QLED TV X Pro सीरीज भारत में लॉन्च की पुष्टि: कंपनी ने X पर पोस्ट के जरिए पुष्टि करते हुए कहा है कि Xiaomi QLED TV X Pro सीरीज 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे (दोपहर) IST पर भारत में लॉन्च किया जाएगा. Xiaomi India की एक माइक्रोसाइट के अनुसार, इसमें एक डेडिकेटेड गेम बूस्टर मोड दिया गया है.
माइक्रोसाइट में बताया गया है कि Xiaomi QLED TV X Pro सीरीज में Google Assistant के लिए सपोर्ट होगा. इनमें 4K रेजोल्यूशन वाली QLED डिस्प्ले और इमर्सिव ऑडियो सिस्टम होगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के ऐप पर इस सीरीज के लिए फ्लिपकार्ट के टीजर पेज से भारत में आने वाली लाइनअप की उपलब्धता का पता चलता है.
Introducing the all-new #XiaomiQLEDTV X Pro Series – #CineMagiQLED
— Xiaomi TV India (@XiaomiTVIndia) April 4, 2025
Where cinema meets the magic of QLED.
Experience every frame, every sound — just as the director intended.
Launching on 10th April, 12 noon.
Know more: https://t.co/f9OCTjnLVa pic.twitter.com/Id1IvBgiWa
इस स्मार्ट टीवी को Flipkart, Xiaomi India ई-स्टोर और रिटेल आउटलेट के जरिए खरीदे जा सकेगा. स्मार्ट टीवी की मौजूदा Xiaomi X Pro QLED सीरीज को भारत में अगस्त 2024 में लॉन्च किया गया था. इस लाइनअप में 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच डिस्प्ले साइज वाले टीवी शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 34,999 रुपये, 49,999 रुपये और 69,999 रुपये है.
इस टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K (2160x3840 पिक्सल) डिस्प्ले है, साथ ही डॉल्बी विजन और विविड पिक्चर इंजन 2 भी है. वे क्वाड-कोर आर्म कॉर्टेक्स-A55 चिपसेट पर काम करेंगे. इस टीवी में 12GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज है. वे Xiaomi के पैचवॉल UI के साथ Google TV पर काम करेंगे.