Delhi Assembly Elections 2025

Xiaomi Mijia Pulse Water Gun: क्या होली पर लॉन्च होने वाली है शाओमी की वॉटर गन, यहां जानें सबकुछ

क्या आप जानते हैं कि Xiaomi सिर्फ फोन, वॉच और ईयरफोन्स ही नहीं बनाता है बल्कि वॉटर गन भी बनाता है जिसे आप होली में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

India Daily Live

Xiaomi Mijia Pulse Water Gun: अगर आपको लगता है कि Xiaomi कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन, लैपटॉप, वॉचेज आदि बनाती है तो आप बिल्कुल गलत हैं. Xiaomi इनके अलावा भी कई प्रोडक्ट बनाती हैं जो काफी दिलचस्प हैं. 25 मार्च को होली है और इस दिन को खास बनाने के लिए कंपनी एक Mijia Pulse Water Gun लॉन्च करने जा रही है. इसकी जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक X प्लेटफॉर्म पर दी है. 

कंपनी के मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव संदीप शर्मा ने एक ब्लर्ड इमेज शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मेरे हाथ में एक सुपर कूल शाओमी प्रोडक्ट है. इसके बारे में जानने के लिए बने रहें." हालांकि, Xiaomi ने अभी तक आधिकारिक तौर पर वॉटर गन के भारत में लॉन्च की घोषणा नहीं की है, लेकिन एक टीजर के लिए इसका संकेत जरूर दिया है. लोगों को अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस होली को स्टाइल में खेलने का मौका मिल सकता है.

कैसा है गन का लुक: यह गन किसी सुपरहीरो गन से कम नहीं लग रही है. व्हाइट कलर और सिंक्रोनाइज्ड लाइटनिंग इफेक्ट के साथ आती है जिसे चलाने में आपको काफी मजा आएगा. Mijia के इस प्रोडक्ट में लिक्विड भरा जा सकता है. यह महज 10 से 15 सेकेंड में गन में पानी भर सकता है. 

इसमें तीन फायरिंग मोड हैं. इसकी रेंज 7 से 9 मीटर (30 फीट) की है. इसकी क्षमता हर सेकेंड 25 वॉटर शॉट्स की है. यानी कि अगर होली में ये गन आपके पास हो तो आप होली प्रोग्राम के बादशाह बन सकते हैं. यह केवल एक खिलौना नहीं है. इसमें हाई-प्रेशर स्ट्रीम है जिससे सिर्फ होली खेलना ही नहीं बल्कि कार साफ करना और फ्लोर साफ करने जैसे काम भी कर सकते हैं. इस गन को अभी तक केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है. भारत में यह कब तक आएगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.