menu-icon
India Daily

Redmi Buds 5 India Launch: एक बार के चार्ज में 38 घंटे तक सुनें गानें, मिलेगी जबरदस्त साउंड क्वालिटी

Redmi Buds 5 India Launch: Xiaomi ने भारतीय मार्केट में अपने Redmi Buds 5 लॉन्च कर दिए हैं. इनके बारे में काफी समय से टीज किया जा रहा था. इसकी सेल 20 फरवरी से आयोजित की जाएगी. चलिए जानते हैं इनकी कीमत और ऑफर्स.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Redmi Buds 5 India Launch

Redmi Buds 5 India Launch: भारतीय मार्केट में Xiaomi ने नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं जिसमें Redmi Buds 5 शामिल हैं. इसकी साउंड क्वालिटी काफी दमदार बताई जाै रही है. कंपनी ने कहा है कि यह 46dB हाइब्रिड नॉइस कैंसिलेशन के साथ आता है जो 99.5% तक बैकग्राउंड नॉइस को रिमूव करता है. इसके साथ ही ड्यूल-माइक AI फीचर भी दिया गया है जो कॉलिंग के दौरान क्लियर वॉइस उपलब्ध कराता है. 

Redmi Buds 5 की कीमत: इसे 2,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. अगर इसे Redmi Note 13 स्मार्टफोन सीरीज या Xiaomi और Redmi Pad के साथ खरीदा जाए तो इसके लिए 2,499 रुपये देने होंगे. इसे तीन कलर्स फ्यूजन पर्पल, फ्यूजन ब्लैक और फ्यूजन व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा. इसे 20 फरवरी से Mi.com, Amazon.in, Flipkart, Mi Homes और Xiaomi रिटेल पार्टनर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा. 

Redmi Buds 5 के फीचर्स: 
यह काफी पोर्टेबल हैं. इसममें 12.4mm डायनेमिक टाइटेनियम ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही सभी फ्रीक्वेंसी पर कमाल की साउंड क्वालिटी दी गई है. इसमें 46dB हाइब्रिड नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिाय गया है जो बैकग्राउंड नॉइस को 99.5% तक रिमूव करता है. इसमें ड्यूल चैनल एआई एल्गोरिदम दिया गया है. यह ते हवा में भी वॉइस क्वालिटी बढ़िया देता है. 

इसमें Standard, Enhanced Treble, Enhanced Bass और Enhanced Voice मोड दिए गए हैं. इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है जो 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का प्लेटाइम देता है. इसके साथ ही केस के साथ 38 घंटे का प्लेटाइम देता है. इसे Xiaomi Earbuds App के साथ पेश किया जा सकता है. 

इस ऐप के जरिए ANC को तीन मोड्स के साथ कंट्रोल किया जा सकता है जिसमें Deep noise cancellation, Balanced noise cancellation और Light noise cancellation शआमिल हैं. इसके अलावा यह 8 कस्टमाइजेबल जेस्चर दिए गए हैं. यह प्रीमियम ईयरबड्स कैटेगरी में आते हैं.