200MP कैमरा के साथ Xiaomi 15 Ultra लॉन्च, फोटोग्राफी लवर्स के लिए तोहफा; चौंका देगी कीमत

Xiaomi 15 Ultra को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमें 200 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. चलिए जानते हैं इसकी कीमत से फीचर्स तक सारी डिटेल्स.

Xiaomi

Xiaomi 15 Ultra China Launch: Xiaomi 15 Ultra को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमें 200 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. यह पिछले साल के Xiaomi 14 Ultra का सक्सेसर स्मार्टफोन है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें हाइपर ओएस 2 यूजर इंटरफेस के साथ आता है. 

Xiaomi 15 Ultra की कीमत: इस फोन के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 78,000 रुपये) से शुरू होती है. जबकि 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 6,999 (लगभग 84,000 रुपये) और CNY 7,799 (लगभग 93,000 रुपये) है. इसे क्लासिक ब्लैक और सिल्वर, पाइन और साइप्रस ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट. इस फोन के साथ Xiaomi एक एक्सेसरी प्रोफेशनल इमेजिंग किट भी osle uw pfmkr krcl CNY 999 (लगभग 12,000 रुपये) है.

Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशन:

यह ड्यूल सिम सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित हाइपरओएस 2 पर काम करता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.73 इंच (1440 x 3200 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह क्वालकॉम ऑक्टा-कोर 3nm स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है. इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम, 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज और एड्रेनो 830 GPU दिया गया है.

Xiaomi 15 Ultra में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और फिक्स्ड f/1.63 अपर्चर वाला 1-इंच 50 मेगापिक्सल का Sony LYT900 प्राइमरी सेंसर, f/1.8 अपर्चर, 3x ऑप्टिकल जूम और 75mm फोकल लेंथ वाला 50 मेगापिक्सल का Sony IMX858 सेंसर, 100mm फोकल लेंथ और f/2.6 अपर्चर वाला 200 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL HP9 टेलीफोटो सेंसर है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी दिया गया है. फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.

Xiaomi 15 Ultra में 90W (वायर्ड) और 80W (वायरलेस) फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी है. यह रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS, GLONASS, गैलीलियो, BeiDou, NavIC और USB टाइप-C शामिल हैं. इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है. फोन को डस्ट और स्प्लैसेज से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है.