27 फरवरी को धूम मचाने आ रहा है Xiaomi 15 Ultra, डिजाइन है सबसे अलग!
Xiaomi ने आखिरकार चीन में Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है. इसे कंपनी के डॉमेस्टिक मार्केट में Xiaomi SU7 Ultra इलेक्ट्रिक कार के साथ पेश किया जाएगा.
Xiaomi 15 Ultra Launch Date: Xiaomi ने आखिरकार चीन में Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है. इसे कंपनी के डॉमेस्टिक मार्केट में Xiaomi SU7 Ultra इलेक्ट्रिक कार के साथ पेश किया जाएगा. ब्रांड ने Xiaomi 15 Ultra के डिजाइन का खुलासा करते हुए आधिकारिक फोटोज भी पोस्ट की हैं. इस फोन में लीका-ब्रांडेड कैमरों और HyperOS इंटरफेस दिया जा सकता है.
Xiaomi 15 Ultra का लॉन्च चीन में 27 फरवरी को लोकल समयानुसार शाम 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) होगा. Xiaomi SU7 Ultra EV, Redmi Book 16 Pro 2025 और Xiaomi Buds 5 Pro ईयरबड्स को इसी इवेंट में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाना है. Xiaomi अपने Weibo हैंडल और अपनी चीन वेबसाइट के जरिए फोन के डिजाइन को लगातार टीज कर रहा है जिससे लोग इस फोन को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.
शुरू हुए प्री-ऑर्डर:
Xiaomi वर्तमान में चीन में Mi Mall के जरिए Xiaomi 15 Ultra के लिए प्री-ऑर्डर ले रहा है. आधिकारिक रेंडर में फोन को डुअल-टोन फिनिश के साथ दिखाया गया है. इसमें एक राउंड रियर कैमरा यूनिट है, जो पिछले Xiaomi Ultra सीरीज के फ्लैगशिप के कैमरा मॉड्यूल जैसा दिखता है. कैमरा सेटअप में चार सेंसर और एक LED फ्लैश स्ट्रिप शामिल हैं. ऐसा लगता है कि Xiaomi ने क्लासिक Leica कैमरों को विदा कर दिया है और ग्लास-वीगन लेदर को मिलाया है. रियर पैनल में ऊपरी-दाएं कोने में इटैलिकाइज्ड 'Ultra' ब्रांडिंग है.
Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशन:
Xiaomi 15 Ultra पहले एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम, 16GB रैम और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ गीकबेंच एआई डेटाबेस पर सामने आया था. इसमें क्वाड रियर कैमरा यूनिट होने की बात कही गई है जिसमें 50 मेगापिक्सल 1 इंच टाइप सोनी LYT-900 सेंसर, 50 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL JN5 अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सल सोनी IMX858 टेलीफोटो सेंसर और 4.3x ऑप्टिकल जूम के साथ 200 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL HP9 सेंसर शामिल है. हैंडसेट में IP68 + IP69 स्टैंडर्ड दिए जाने की संभावना है.