menu-icon
India Daily

₹64999 की शुरुआती कीमत में Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 भारत में लॉन्च, कीमत से फीचर्स तक यहां मिलेगी हर डिटेल

Xiaomi 15 Ultra And Xiaomi 15 Launched In India: Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 दोनों के ही बेस मॉडल्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है. इनकी शुरुआती कीमत 64,999 रुपये है. चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक सभी डिटेल्स.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Xiaomi
Courtesy: Xiaomi

Xiaomi 15 Ultra And Xiaomi 15 Launched In India: Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 के बेस हैंडसेट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इनमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ 16GB तक रैम दी गई है. फोन में Leica-बैक्ड रियर कैमरा मॉड्यूल और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है. ये फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित हाइपरओएस 2.0 स्किन के साथ आता है. यह IP68 रेटेड बिल्ड को सपोर्ट करते हैं. अल्ट्रा वर्जन को सबसे पहले फरवरी में चीन में पेश किया गया था, जबकि वेनिला वेरिएंट को अक्टूबर 2024 में प्रो ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था.

Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 15 की भारत में कीमत: Xiaomi 15 Ultra की भारत में कीमत 1,09,999 रुपये है. यह इसके 16GB रैम और 512GB स्टोरेज विकल्प की कीमत है. वहीं, फोन को प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को एक फ्री फोटोग्राफी किट लीजेंड एडिशन और ICICI बैंक कार्ड के साथ 10,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. बता दें कि Xiaomi 15 Ultra फोटोग्राफी किट लीजेंड एडिशन में यूएसबी टाइप-सी कैमरा ग्रिप, 2000mAh की बैटरी और डिटैचेबल शटर बटन है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है.

इस बीच, स्टैंडर्ड Xiaomi 15 की कीमत 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 64,999 रुपये है. हैंडसेट की प्री-बुकिंग करने वाले खरीदार ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके 5,000 रुपये की इंस्टैंट छूट और 5,999 रुपये का फ्री शाओमी केयर प्लान मिलेगा. 

दोनों हैंडसेट के लिए प्री-बुकिंग 19 मार्च से 2 अप्रैल तक खुली रहेगी. भारत में 11 मार्च को कुछ समय के लिए अर्ली एक्सेस सेल खुलेगी. फोन अमेजन, शाओमी इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. बेस Xiaomi 15 ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट शेड में आता है, जबकि अल्ट्रा वैरिएंट सिल्वर क्रोम कलरवे में पेश किया गया है.

Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 15 के फीचर्स: 

Xiaomi 15 Ultra में 6.73 इंच की WQHD+ (1440x3200 पिक्सल) क्वाड कर्व्ड एलटीपीओ एमोलोड स्क्रीन है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 3200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और शाओमी शील्ड ग्लास 2.0 प्रोटेक्शन दी गई है. इसमें लो ब्लू लाइट, सर्कैडियन फ्रेंडली और फ्लिकर फ्री डिस्प्ले के लिए ट्रिपल TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन है. इसका डिस्प्ले HDR10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है. वेनिला Xiaomi 15 में 6.36 इंच का फुल-एचडी+ (1200 x 2670 पिक्सल) एलटीपीओ एमोलोड डिस्प्ले है.

Xiaomi 15 के बेस और अल्ट्रा दोनों वेरिएंट क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर शामिल है. इसका वेनिला वेरिएंट 12GB तक रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है. अल्ट्रा ऑप्शन 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है. वे एंड्रॉइड 15 पर आधारित HyperOS 2.0 के साथ आते हैं.

Xiaomi 15 Ultra में Leica-सपोर्टेड क्वाड रियर कैमरा यूनिट है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी LYT-900 सेंसर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर शामिल है. इसमें OIS और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX858 टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. साथ ही 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 200 मेगापिक्सल का ISOCELL HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी है.

बेस Xiaomi 15 में Leica-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 3x ऑप्टिकल जूम तक के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. बेस और अल्ट्रा दोनों वर्जन में सेल्फी  के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है. Xiaomi 15 Ultra में 90W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5410mAh की बैटरी है. वेनिला मॉडल में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5240mAh की बैटरी दी गई है.