Xiaomi 14 India Launch Date: Xiaomi 14 को लेकर पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं. इसे सबसे पहले चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी इस फोन को ग्लोबल और भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
बता दें कि इसकी जानकारी कंपनी ने X प्लेटफॉर्म के पोस्ट के जरिए दी है. Xiaomi India ने पोस्ट में बताया है कि इस फोन को भारत में 7 मार्च को पेश किया जाएगा. वहीं, ग्लोबल मार्केट में 25 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में पेश किया जाएगा. यहां देखें पोस्ट:
Lighting up a path for the coming legend.🌟 #Xiaomi14 is ready to capture all the illuminating moments.
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) February 19, 2024
Stay tuned! #XiaomixLeica pic.twitter.com/BRYufAC8D6
Xiaomi 14 के फीचर्स: यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6.36 इंच का LTPO डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1.5K है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. फोन में 12 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज दी जाएगी. फोन में 4610 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग और 50 वॉच की वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है. फोन में IP68 रेटिंग दी गई है.
Xiaomi ने यह भी बताया है कि चीन में Xiaomi 14 Ultra को पेश किया जाएगा. इसमें f/1.63 अपर्चर और Leica Summilux ऑप्टिकल लेंस के साथ 1 इंच 50 मेगापिक्सल Sony LYT900 सेंसर दिया जाएगा. इसमें ड्यूल टेलीफोटो कैमरे पेश किया जाएगा. इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX858 सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.