Xiaomi 14 सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि कंपनी Leica के साथ पार्टरनशिप कर रही है. ऐसे में यह स्मार्टफोन Leica-ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है. इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC दिया जा सकता है. इसके साथ ही एंड्रॉइड 14 पर आधारित HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है. इस सीरीज के तहत Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro को पेश किया जाएगा.
कंपनी ने Xiaomi 14 सीरीज के लॉन्च के बारे में सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि Xiaomi 14 Ultra को जल्द ही पेश किया जा सकता है. Xiaomi India ने अपने आधिकारिक X हैंडल के जरिए Leica के साथ अपनी साझेदारी का खुलासा किया. यहां से संकेत मिले हैं कि इस नई सीरीज में Leica- ट्यून्ड कैमरा दिया जाएगा.
Xiaomi के अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन जिनमें Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13T शामिल हैं, में Leica कैमरा सेटअप हैं. कंपनी ने 2022 में जर्मन के कैमरा बनाने वाली कंपनी के साथ साझेदारी की थी. अब कहा जा रहा है कि Xiaomi 14 Ultra में Leica Summilux कैमरा दिया जा सकता है. पिछले साल Xiaomi 13 Pro को भारत में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. यह इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. हालांकि, Xiaomi 13 को भारत में पेश नहीं किया गया था.
#Xiaomi has been at the forefront of Smartphone innovation, while #Leica has built a legacy of excellence in iconic cameras.
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) February 1, 2024
Get ready to reimagine smartphone photography with a partnership that pushes boundaries. ✨
Stay tuned for something revolutionary. #XiaomixLeica pic.twitter.com/gzaMJA8Zz4
Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro हैंडसेट को अक्टूबर में चीन में क्रमशः CNY 3,999 (लगभग 50,000 रुपये) और CNY 4,999 (लगभग 56,500 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था.
Xiaomi 14 सीरीज के संभावित फीचर्स:
इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें Xiaomi का हाइपरOS इंटरफेस दिया गया है. इनमें 2K रेजोल्यूशन और 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Leica-ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16 जीबी तक रैम, 1 टीबी तक स्टोरेज और पानी और वॉटर रेस्सिटेंट के लिए IP68 रेटिंग दी गई है.
Xiaomi 14 Pro में 4880mAh की बैटरी दी गीू होगी जो 120W चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. वहीं, Xiaomi 14 में 4610mAh की बैटरी दी गई होगा जो 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है.