X Second Anniversary Offer: Twitter जिसे अब X के नाम से जाना है, काफी लोकप्रिय है. दुनियाभर की पल-पल की अपडेट आपको हां से एक सेकेंड में मिल जाती है. हर रियल टाइम खबर यहां मौजूद होती है. कई लोग इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी लेते हैं. इसमें वेरिफाइड चेकमार्क से लेकर ग्रोक 2 एआई असिस्टेंट, पेड टू पोस्ट, कम विज्ञापन आदि जैसे फीचर्स दिए गए होते हैं. सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इसका एक प्लान Premium और दूसरा Premium+ है, इनकी कीमतों को 40% कम कर दिया है. अब डिस्काउंटेड रेट पर X सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
क्यों मिल रहा 40% का ऑफ: बता दें कि एलन मस्क ने 28 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर का अधिग्रहण पूरा कर लिया था, जिससे वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक और सीईओ बन गए थे. इसके बाद जुलाई 2023 से ट्विटर को आधिकारिक तौर पर X के नाम से जाना जाता है. जिस दिन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया था तब से लेकर कल यानी 28 अक्टूबर तक 2 साल हो जाते हैं और इस हिसाब से ये कंपनी की सेकेंड एनिवर्सरी है. इसी खुशी में प्रीमियम प्लान्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. 5 दिन तक दिया जाएगा.
Premium प्लान को 9,400 रुपये के बजाय 5,600 रुपये में लिया जा सकेगा. यह एक साल का प्लान है. वहीं, Premium+ प्लान को 22,900 रुपये के बजाय 13,700 रुपये में लिया जा सकेगा. यह एक साल का प्लान है.
Premium प्लान के फायदा: इसमें ग्रोक एआई अस्सिटेंट, वेरिफाइड चेकमार्क, गेट पेड टू पोस्ट, कम एड, लार्ज रिप्लाई बूस्ट, एडवांस एनालिटिक्स, ऑफलाइन वीडियोज, एक्स प्रो, क्रिएटर सब्सक्रिप्शन, प्रीमियम सपोर्ट, एडिट पोस्ट, डाउनलोड वीडियो, कस्टमाइज ऐप, राइट लॉन्गर पोस्ट, बैकग्राउंड वीडियो प्लेबैक, बुकमार्क फोल्डर्स, हाइलाइट टैब, एनक्रिप्टेड डीएम, क्रिएट कम्यूनिटिज शामिल है.
Premium+ प्लान के फायदा: इसमें ग्रोक एआई अस्सिटेंट, वेरिफाइड चेकमार्क, जीरो एड, मैक्स रिप्लाई बूस्ट, रडार सर्च, राइट आर्टिकल्स, गेट पेड टू पोस्ट, एडवांस एनालिटिक्स, ऑफलाइन वीडियोज, एक्स प्रो, क्रिएटर सब्सक्रिप्शन, प्रीमियम सपोर्ट, एडिट पोस्ट, डाउनलोड वीडियो, कस्टमाइज ऐप, राइट लॉन्गर पोस्ट, बैकग्राउंड वीडियो प्लेबैक, बुकमार्क फोल्डर्स, हाइलाइट टैब, एनक्रिप्टेड डीएम, क्रिएट कम्यूनिटिज शामिल हैं.