menu-icon
India Daily

X Audio and Video Calling Feature: अब X से फ्री में कर पाएंगे किसी को भी कॉल, नहीं पड़ेगी पैसे देने की जरूरत

X प्लेटफॉर्म का वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर पहले पेड था. लेकिन अब इसे हर यूजर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
X Video Call

X Audio and Video Calling Feature: X प्लेटफॉर्म के एक प्रीमियम फीचर को सभी के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इस फीचर के लिए पहले यूजर्स को पैसे देने पड़ते थे लेकिन अब इसे फ्री में ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. बता दें कि ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को अब हर यूजर इस्तेमाल कर पाएंगे. यह सर्विस पहले केवल उन्हीं यूजर्स को मिलती थी जो ब्लू सब्सक्राइबर थे. इस बात की जानकारी X के इंजीनियर Enrique Barragan ने दी है. इन्होंने X पोस्ट के जरिए बताया कि अब यूजर्स बिना पैसे दिए ही कॉलिंग फीचर का लाभ ले पाएंगे. 

24 फरवरी के एक पोस्ट में इन्होंने लिखा था, “हम धीरे-धीरे ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को नॉन-प्रीमियम यूजर्स के लिए रोलआउट कर रहे हैं. यहां कई विकल्प मिलेंगे जिनमें आप Everyone को भी चुन सकते हैं. इसका मतलब कोई भी आपको X पर कॉल कर सकता है.” इसके बाद कल पोस्ट किया गया है कि रोलआउट पूरा हो गया है. अब यह फीचर सभी को मिलेगा. देखें ट्वीट: 

X के जरिए कैसे करें ऑडियो और वीडियो कॉल: 

  • सबसे पहले आपको डायरेक्ट मैसेजेज पर जाना होगा. 

  • इसके बाद जिसे कॉल करना है उसके मैसेज में जाएं या फिर न्यू कॉन्वर्सेशन शुरू करें. 

  • यहां सबसे ऊपर आपको फोन आइकन दिखाई देगा. इस पर टैप कर दें. 

  • इसके बाद अगर आप ऑडियो कॉल करना चाहते हैं तो Audio call सेलेक्ट करें और वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो Video call सेलेक्ट करें. 

पहले करना पड़ता था पेमेंट:
बता दें कि पहले यह फीचर केवल ब्लू सब्सक्राइबर तक ही सीमित था. लेकिन अब इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. सबसे पहले इसे iOS के लिए उपलब्ध कराया गया था. फिर बाद में इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया था.