Year Ender 2023: साल 2023 अब समापन की ओर है. हम साल के आखिरी महीने दिसंबर में प्रवेश कर चुके हैं. इस माह साल की सबसे बड़ी गतिविधियों की तरह-तरह की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाती है. इसी कड़ी में हम आपको इस साल के उन रद्दी पासवर्ड के बारे में बताएंगे जिन्हें क्रैक करने में थोड़ा भी समय नहीं लगा है. यह पासवर्ड संख्या और अल्फाबेट से बनाए गए हैं. इन पासवर्ड में कोई भी स्पेशल कैरेक्टर नहीं रखा गया जिस कारण इन्हें क्रैक करना बेहद ही आसान रहा.
तमाम इंटरनेट यूजर्स अपने देश के नाम पर पासवर्ड रखते हैं. उदाहरण से आप समझें यदि आप अमेरिकी नागरिक हैं तो आपका पासवर्ड America@123 होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरीके के पासवर्ड रखने वालों की संख्या भारत सहित दुनिया में बहुच ज्यादा है. इस साल यह पासवर्ड भारत सहित कई अन्य देशों में सबसे आम पासवर्डों में से एक बन चुका है.
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने Password को अपना पासवर्ड बनाया है. भारत में यूजर्स ने Pass@123 या Password@123 का प्रयोग सबसे ज्यादा किया है. इंटरनेट यूजर्स ने विभिन्न प्लेटफॉर्मों के लिए उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड के बारे में जानने के लिए मैलवेयर द्वारा उजागर किए गए पासवर्ड के 6.6 टीबी डेटाबेस का एनालिसिस किया गया. विशेषज्ञ इसे लोगों की सुरक्षा के लिए बड़े खतरे के तौर पर देखते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के लगभग एक तिहाई पासवर्ड पूरी तरह से नंबरों के बने होते हैं जैसे- 123456789, 12345, 11111, 01202, और अन्य. इस रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल दुनियाभर के 70 फीसदी पासवर्ड एक सेकंड से भी कम समय में क्रैक किए जा सकते हैं. एक्सपर्ट्स ने बेहतर सुरक्षा के लिए प्रमाणीकरण के लिए पासकीज इस्तेमाल करने का भी सुझाव दिया है.