Work From Home Scam: ऑनलाइन काम या वर्क फ्रॉम होम एक बहुत बड़ा खतरा बनता जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में कई ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं जिनमें लोगों के ठगने की बात कही गई है. इस स्कैम में कहा जाता है कि इस तरह के काम के बदले उन्हें अच्छे पैसे दिए जाएंगे. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें बृहन्मुंबई नगर निगम से जुड़ी एक डॉक्टर ने 17 लाख से ज्यादा रुपये गंवा दिए.
दरअसल, स्कैमर्स ने खुद को Airbnb का रिप्रेजेन्टेटिव बताया. नवी मुंबई की 40 वर्षीय डॉक्टर की परेशानी तब शुरू हुई जब उन्हें मई में टेलीग्राम ऐप के जरिए सहारा कल्याणी नाम की एक महिला से एक मैसेज मिला. मैसेज में कहा गया- Airbnb पर लिस्टेड कुछ प्रॉपर्टीज का रिव्यू करने के लिए हर दिन कुछ घंटे बिताकर एक्स्ट्रा पैसे कमाएं.
शुरू में, यह प्रोसेस सही लग रहा था. एक बार रिव्यू करने के बाद महिला को 11,000 रुपये का पेमेंट मिला. इसमें 983 रुपये का कमीशन भी मौजूद था. पेमेंट आते ही वो बेहद खुश हो गई. महिला ने आगे काम करना जारी रखा. फिर महिला ने थोड़ा-थोड़ा कर 17.27 लाख रुपये जमा किए. महिला के इस अकाउंट में कुल राशि 37.48 लाख रुपये हो गई. जब इन्होंने अपने पैसे निकालने की कोशिश की तो उन्हें इस राशि का 30% और देना पड़ा. इस मांग के बाद महिला को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. इसक बाद महिला ने धोखेबाजों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की.
ऑनलाइन जॉब ऑफर करने वाले प्लेटफॉर्म या व्यक्ति को हमेशा वेरिफाई करें.
आसानी से पैसे देने वाले अनचाहे मैसेजेज से सावधान रहें. वैध कंपनियां मैसेजिंग ऐप जैसे अनौपचारिक चैनलों के जरिए ऐसे ऑफर देती हैं.
वैध कंपनियां जॉब प्लेटफॉर्म या टास्क तक पहुंचने के लिए एडवांस पेमेंट की मांग का भुगतान नहीं करती हैं.
हमेशा आधिकारिक चैनलों के जरिए ही बातचीत करें. प्रोफेशनल लेन-देन के लिए निजी मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करने से बचें.
अगर आपको कोई संदिग्ध जॉब ऑफर या घोटाला मिलता है, तो इसकी सूचना लोकल अधिकारियों और साइबर क्राइम सेल को दें.