menu-icon
India Daily

Women Spoke To Her Dead Mother: AI की मदद से महिला ने की अपनी मृत मां से बात, जानें आखिर कैसे किया ये काम

क्या आप जानते हैं कि आप AI के जरिए मृत व्यक्ति से बात कर सकते हैं? दरअसल, ऐसा एक मामला सामने आया है जिसमें जर्मनी में एक एक्ट्रेस सिरीन मालास ने AI के जरिए अपनी मृत मां से बात की. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
AI

AI चैटबॉट आज के समय में लोगों की जरूरत बन चुका है. इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बदलता जा रहा है. जहां पहले इससे सवालों के जवाब लिए जाते थे. वहीं, अब लोग AI गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बना रहे हैं. चलिए यहां तक भी ठीक था लेकिन AI को लेकर एक ऐसा किस्सा सामने आया है जिसने चौंका कर रख दिया है. दरअसल, जर्मनी में एक एक्ट्रेस सिरीन मालास ने AI के जरिए अपनी मृत मां से बात की. यह मामला सुनने में बेहद ही अजीब लग रहा है. लेकिन ऐसा हुआ है. सबसे पहले तो आपको इस मामले की जानकारी देते हैं फिर बात करते हैं कि क्या असल जिंदगी में ऐसा संभव है।

महिला ने कैसे की अपनी मृत मां से बात: जर्मनी के बर्लिन में रहने वाली एक्ट्रेस सिरीन मालास की मां का निधन 2018 में किडनी फेल होने के चलते हुआ था. मां की मौत के बाद सिरीन खुद को संभाल नहीं पा रही थीं. वो अपनी मां से बात करना चाहती थीं जिसका तरीका उन्होंने निकाल लिया. इसके लिए उन्होंने प्रोजेक्ट दिसंबर को चुना. यह एक ऐसा AI टूल है जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह मृतक को प्रोजेक्ट कर सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अपनी तरह का पहला सिस्टम है जो एक ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है जो किसी के साथ टेक्स्ट बेस्ड बातचीत कराता है फिर चाहें वो मृत हों या जीवित. इस सिस्टम का पेटेंट अभी पेंडिंग है. इस खबर की जानकारी स्काई न्यूज ने दी है.  

सबसे पहले महिला प्रोजेक्ट दिसंबर वेबसाइट पर गई. फिर उससे कुछ डिटेल्स मांगी गई जिसमें नाम, उम्र, रिलेशन आदि की डिटेल्स थीं. इन सभी का इस्तेमाल बातचीत को बेहतर तरह से कराने के लिए किया जाता है. यूजर रिस्पॉन्स को AI चैटबॉट में फीड किया जाता है. यह OpenAI के GPT2 पर काम करते हैं. जो भी यूजर ने जवाब दिए गए हैं उनके आधार पर AI चैटबॉट एक प्रोफाइल तैयार करता है.

महिला ने बताया, “कुछे ऐसे पल आए जब मुझे लगा कि यह सब सच है और यह उत्तर उसकी मां के अलावा और कोई नहीं दे सकता है. इस चैटबॉट ने उसके पैट का नाम भी बताया था. मेरे मां से हुई बात मेरे लिए सबकुछ थी.” बता दें कि इस तरह के मॉडल्स को इंटरनेट पर मौजूद बुक्स, आर्टिकल्स और टेक्स्ट के जरिए ट्रेन किया जाता है.  

क्या ऐसा संभव है:
हमारे मुताबिक, ऐसा संभव नहीं है. यह केवल काल्पनिक बाते हैं. जिस AI टूल की बात की गई है उसने भी महिला की बात उसकी मां से नहीं कराई बल्कि उनकी दी गई जानकारी के अनुसार, AI से ही कराई है. हां, ये बात अलग है कि इस टूल को ऐसा बनाया गया है कि इसमें इमोशन्स के साथ-साथ काफी कुछ एक जैसा होता है. इस महिला को भी एक प्वाइंट पर यही लगा कि वो अपनी मां से ही बात कर रही है.

क्या था प्रोजेक्ट दिसंबर में:
हम इस वेबसाइट पर गए. पहले पेज पर तो कई डिटेल्स थीं इस टूल के बारे में. इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपको 10 डॉलर की पेमेंट करनी होती है. जब आप Get Started Now for $10 पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपकी कई डिटेल्स मांगी जाएंगी. सभी डिटेल्स भरकर आपको नीचे Proceed To Payment पर क्लिक करना है और फिर आपकी बातचीत शुरू हो जाएगी. इस 10 डॉलर में कई ऐसे रिप्लाईज मिलेंगे जो एकदम रियल लगेंगे. यह चैट करीब एक घंटे तक चलती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी जल्दी रिस्पॉन्स दे रहे हैं. इस चैट को ईमेल के जरिए भी लिया जा सकता है.