एक गलती और चोरी हो गए 4.4 लाख रुपये! ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुक करते हुए भूलकर भी न करें ये गलतियां
मुंबई में एक महिला के साथ बड़ा स्कैम हुआ है जिसमें उसने 4.4 लाख रुपये गंवा दिए हैं. आप इस तरह के स्कैम से कैसे बच सकते हैं, चलिए जानते हैं.
मुंबई में हाल ही में एक ऑनलाइन घोटाले का मामला सामने आया है जिसमें दुबई के लिए फ्लाई टिकट बुक करते समय एक वरिष्ठ नागरिक के साथ धोखाधड़ी हो गई. इस मामले में महिला को 4.4 लाख रुपये का नुकसान हुआ. पीड़ित एक लोकप्रिय साइट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर रहा था. हालांकि, स्कैमर्स ने चालाकी से टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के वैलिड कॉन्टैक्ट नंबर को अपने नंबर से चेंज कर दिया.
क्या है मामला:
एक रिपोर्ट के अनुसार, जुहू की रहने वाली 64 वर्षीय गीता शेनॉय के साथ यह घटना हुई है. यह घटना तब हुई जब वो ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए स्काईस्कैनर वेबसाइट पर गई. यहां उसे कुछ पूछताछ करनी थी. साइट पर दिए गए फोन नंबर पर कॉल करने पर, जिस व्यक्ति ने कॉल उठाया उसने खुद को स्काईस्कैनर प्रतिनिधि बताया. फिर स्कैमर ने महिला को अपने मोबाइल फोन पर एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा.
महिला को लगा कि ऐसा ही करना होता है तो उसने ऐप डाउनलोड किया और कॉल करने वाले के साथ डिटेल्स शेयर कीं. इससे स्कैमर को महिला के फोन का रिमोट एक्सेस मिल गया. इसके बाद पीड़िता को जो कोड प्राप्त हुआ उसे स्कैमर ने शेयर करने के लिए कहा. ऐसा कर व्यक्ति ने महिला के अकाउंट से 4.4 लाख रुपये उड़ा लिए.
अपने बैंक खाते से 4.4 लाख रुपये गायब होने का जब उसे पता चला तो उसने पुलिस में रिपोर्ट की. फिर पुलिस ने FIR दर्ज की. इस तरह के मामलों से कैसे बचना है चलिए जानते हैं.
ऑनलाइन स्कैम से कैसे बचें:
1. फेक डिटेल्स: स्कैमर्स अक्सर ईमेल, फोन कॉल या यहां तक कि सोशल मीडिया मैसेजेज के जरिए आपरस में कॉन्टैक्ट करते हैं. आपका विश्वास हासिल कर आपसे डिटेल्स मांगते हैं और आपका पैसा चुराते हैं.
2. कॉन्टैक्ट इंफो डायरेक्ट कंफर्म करें: ऑनलाइन किसी के मैसेज या कॉल का रिप्लाई देने से पहले उनकी वैधता वेरिफाई कर लें. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए या उस फोन नंबर का इस्तेमाल कर सीधे कंपनी को कॉल लगाएं. किसी भी मैसेज या ईमेल पर भरोसा न करें.
3. कभी भी रिमोट-एक्सेस ऐप डाउनलोड न करें: कोई भी वैध कंपनी आपको रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड करने के लिए नहीं कहती है और आपको करना भी नहीं चाहिए.
4. अज्ञात लोगों के साथ संवेदनशील जानकारी शेयर न करें: कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि अपना सोशल सिक्योरिटी नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या पासवर्ड, किसी ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर न करें.
5. संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करें: अगर आपको लगता है कि आप किसी स्कैम का हिस्सा बन रहे हैं तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें.