menu-icon
India Daily

लाइट जाने के बाद भी चलता रहेगा Window AC जैसा दिखने वाला कूलर, मात्र 291 रुपये में करें बुक

Window Air Cooler: अगर आप अपने लिए विंडो एसी जैसा दिखने वाला अप्लायंस खरीदना चाहते हैं तो यह एयर कूलर आपको काफी पसंद आ सकता है. साथ ही ये आपके बजट में भी आता है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Air Cooler
Courtesy: Amazon

Window Air Cooler: AC बहुत ज्यादा महंगे आने लगे हैं. यही कारण है कि हर कोई इन्हें अफोर्ड नहीं कर पाता है. हालांकि, मार्केट में ऐसे कई कूलर हैं जो दिखने में और परफॉर्मेंस में एकदम एसी वाला फील देते हैं. यहां हम आपको एक ऐसे ही एयर कूलर के बारे में जो दिखने में एकदम विंडो एसी जैसा है. इसकी कीमत 6,000 रुपये से कम है और इसे आप विंडो एसी की ही तरह खिड़की में फिट करा सकते हैं. 

हम बात कर रहे हैं Livpure Goodair Window Air Cooler की जिसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं जिनमें वुड वूल पैड्स, इन्वर्टर कंपेटिबिलिटी, कैस्टर व्हील्स, 52 लीटर क्षमता आदि शामिल हैं. चलिए जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक हर डिटेल्स. 

Livpure Goodair Window Air Cooler की कीमत और फीचर्स: 

इस कूलर की कीमत 8,990 रुपये है लेकिन इसे 33% तक डिस्काउंट के साथ 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आप चाहें तो इसे हर महीने 291 रुपये देकर भी खरीद सकते हैं. यह 254 महीने का EMI ऑफर है. इस कूलर की क्षमता 52 लीटर है जिसमें एक बार पानी भरकर रात भर आराम से चलाया जा सकेगा. इसकी एयर डिलीवरी काफी अच्छी है जिससे यह कमरे के कोने-कोने में हवा फैला देता है. अगर आप कूलर को इधर-उधर खिसकाना चाहते हैं तो कैस्टर व्हील्स भी दिए गए हैं. 

सबसे अच्छी बात है कि इसके साथ इन्वर्टर कंपेटिबिलिटी दी गई है जिससे लाइट जाने के बाद भी आप इसे चला सकते हैं. यह कूलर 2 साल की वारंटी के साथ आता है. इसमें वुड वूल पैड्स दिए गए हैं जो बेहतर कूलिंग परफॉर्मेंस देते हैं. इसे इनडोर और आउटडोर दोनों में से कहीं भी रखा जा सकता है. इसमें बिल्ट-इन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें ओवरहीटिंग से इसे बचाया जा सकेगा.