menu-icon
India Daily

PUBG की तरह BGMI खेलने वाले भी लुटेंगे, लगने वाला बैन, डाटा को लीक करने का लगा आरोप?

भारत में PUBG मोबाइल के 40 मिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता थे और भारत ने ग्लोबल PUBG मोबाइल इंस्टॉल्स का 24% हिस्सा बनाया था, जैसा कि Sensor Tower के आंकड़ों में बताया गया था. PUBG मोबाइल के बैन के बाद, Krafton ने BGMI को विशेष रूप से भारत के लिए लॉन्च किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Will BGMI face ban like PUBG in India allegations of Data Leak
Courtesy: Social Media

BGMI: हाल ही में एक बार फिर बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) और PUBG को लेकर चर्चाएं गर्म हो गई हैं. दक्षिण कोरियाई कंपनी Krafton, जो PUBG और इसके भारतीय संस्करण BGMI की निर्माता है, पर एक गंभीर डेटा लीक के आरोप लगाए गए हैं. क्या यह मामला BGMI के लिए भी PUBG जैसे बैन का कारण बन सकता है? आइए जानते हैं इस विवाद की पूरी जानकारी.

कंपनी Krafton पर महाराष्ट्र के एक व्यक्ति, संतोष तोरने, ने आरोप लगाया है कि उन्होंने यूजर डेटा को लीक और बेच दिया है. इस व्यक्ति ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें Krafton पर आरोप है कि उसने यूजर का व्यक्तिगत डेटा टेलीग्राम पर केवल 2,000 रुपये में बेच दिया. इसमें कंपनी के कुछ वरिष्ठ अधिकारी जैसे WooYol Lim, Jitendra Bansal, Yoonal Soni, और Wooyol Shalom का नाम लिया गया है.

यह पहली बार नहीं है जब Krafton पर इस तरह के आरोप लगे हैं. शिकायतकर्ता का दावा है कि यह उनकी पहली शिकायत नहीं है, लेकिन पिछले मामलों में उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई. अब यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक पहुंच चुका है और अगली सुनवाई 15 अप्रैल 2025 को होनी है. हालांकि Krafton ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि वह व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और वह कानूनी प्रक्रिया के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं.

BGMI पर बैन की आशंका

Krafton पर डेटा लीक के आरोपों ने एक बार फिर BGMI के बैन होने की आशंका को हवा दे दी है. यह ठीक वैसा ही है जैसा PUBG मोबाइल के साथ 2020 में हुआ था. उस समय भारतीय सरकार ने PUBG मोबाइल के साथ-साथ 117 अन्य ऐप्स पर बैन लगा दिया था. इस बैन का कारण था कि ये ऐप्स भारत के साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते थे, क्योंकि इन ऐप्स के माध्यम से उपयोगकर्ताओं का डेटा विदेश भेजा जा रहा था.

PUBG मोबाइल को क्यों किया गया था बैन?

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 2020 में PUBG मोबाइल और अन्य ऐप्स पर बैन लगाते हुए कहा था कि ये ऐप्स भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे. इन ऐप्स पर यह आरोप था कि यह यूजर्स का डेटा बिना अनुमति के विदेशी सर्वरों पर भेज रहे थे. मंत्रालय ने डेटा खनन (data mining) और दुश्मन देशों द्वारा प्रोफाइलिंग के गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों का हवाला दिया था.

PUBG मूल रूप से PUBG कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित किया गया था, जो Krafton का एक सहायक कंपनी है. इसके मोबाइल संस्करण को चीन की Tencent के साथ मिलकर तैयार किया गया था और यह भारत में बेहद लोकप्रिय हुआ था.

क्या BGMI पर भी बैन लगेगा?

इस समय यह कहना मुश्किल है कि क्या BGMI पर भी PUBG मोबाइल जैसा बैन लगेगा या नहीं, क्योंकि मामला अभी न्यायिक प्रक्रिया में है. हालांकि, अगर डेटा लीक के आरोप साबित होते हैं, तो यह BGMI के लिए एक गंभीर खतरा बन सकता है. भारतीय सरकार ने पहले भी राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा सुरक्षा के मद्देनजर कई ऐप्स पर बैन लगाया है, ऐसे में BGMI को भी इसी तरह के खतरे का सामना करना पड़ सकता है.