menu-icon
India Daily

Will AI Take Over Your Job: क्या AI सच में खा जाएगा आपकी नौकरी? रिसर्च में मिला ये चौंकाने वाला जवाब

क्या कभी आपने ये सोचा है कि कहीं AI आपकी जॉब तो नहीं खा जाएगा? अगर सोचा है लेकिन जवाब नहीं मिला है तो चलिए जानते हैं क्या है रिसर्च और विश्लेषकों का कहना.

auth-image
Edited By: India Daily Live
AI Job

AI Job: जब से मार्केट में AI ने कदम रखा है तब से लेकर अब तक कुछ न कुछ नया ही देखने को मिला है. देखा जाए तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही फ्यूचर है. AI के टूल्स जब से मार्केट में आए हैं तब से कई काम आसानी से हो जाते हैं. ChatGPT से लेकर Bard और जनरेटिव AI तक कई ऐसे टूल्स लाए गए हैं जो लोगों के मन में डर बैठा रहे हैं. लोग एक सवाल पर आकर अटक गए हैं कि क्या AI उनकी नौकरी खा जाएगा? 

अब इस सवाल के कई जवाब हो सकते हैं. हमारा ओपिनियन आपके ओपिनियन से अलग हो सकता है. इसलिए यहां हम बात करेंगे HP द्वारा की गई स्टडी की. स्टडी के अनुसार, आज के समय में लोग हैवी वर्कलोड और बहुत ज्यादा स्ट्रेस की परेशानी से जूझ रहे हैं. वहीं, कुछ लोग AI को लेकर काफी पॉजिटिव हैं. उन्हें लगता है कि AI उनकी लाइफ आसान बना देगा. केवल 27 फीसद लोगों को लगता है कि वो उनके काम के साथ बेहद खुश हैं. HP ने 12 देशों के करीब 15600 लोगों पर सर्वे किया जिसमें कई इंडस्ट्री के लोग शामिल हैं. 

AI को लेकर कई लोगों के बीच काफी चिंता देखी गई है. लेकिन जनरेटिव AI को लेकर कई लोगों में पॉजिटिविटी देखी गई है. ऐसे में सवाल यह आता है कि क्या AI लोगों की नौकरी को रिप्लेस करेगा? कंटेंट जनरेशन से लेकर राइटिंग आइडियाज तक AI काफी तेजी से आगे बढ़ता दिख रहा है. कई कंपनियां इसे तेजी से अपना भी रही हैं.

लेकिन इन सब के बीच यह कहना भी गलत नहीं है कि AI ह्यूमन की तरह शायद कभी नहीं लिख पाएगा. क्योंकि वो केवल मशीनी लैंग्वेज लिख सकता है. लेकिन उसमें इमोशन्स और लहजा नहीं जोड़ सकता. AI से लोगों की नौकरी पर असर पड़ेगा या नहीं, यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है. इसमें सबसे बड़ा फैक्टर यह है कि बिजनेस अपने सेक्टर में कितना AI इंटीग्रेशन चाहती हैं. 

AI का युग: 
Future of Jobs की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 75 फीसद बिजनेसेज ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लागू करने का अनुमान लगाया है. इसमें से 50 फीसद जॉब ग्रोथ और 25 फीसद जॉब लॉस का भी अनुमान लगाया गया है. वहीं, Challenger, Gray & Christmas के रिसर्चर्स के अनुसार, पिछले कुछ समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चलते 4,000 लोगों को अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ा है. AI ने कई लोगों का काम एक साथ करके कंपनियों को वर्कफोर्स कम करने पर मजबूर किया है. 

कई विश्लेषकों का कहना है कि जनरेटिव AI ने तो एक तरफ जॉब के नए रास्ते खोले हैं लेकिन कई टेक्नोलॉजीज ने लोगों की नौकरी भी छिनी है.