अगर आप कर रहे हैं AC के साथ ये गलती तो हो जाएगा काम तमाम!

AC Stabilizer Tips: अगर आप भी एसी के साथ स्टेबलाइजर इस्तेमाल करने को लेकर कंफ्यूज हैं तो यहां हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं.

Imran Khan claims

AC Stabilizer Tips: चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोग एयर कंडीशनर का सहारा लेते हैं. आजकल एसी लेना आसान भी हो गया है क्योंकि EMI ने इस काम को काफी आसान बना दिया है. हालांकि, एसी को लेकर एक सवाल काफी चर्चा में है. लोग स्टैबलाइजर को लेकर काफी कंफ्यूज हैं. सवाल- क्या बिना स्टsबलाइजर AC चलाना सुरक्षित है? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो हम आपको इसका जवाब यहां दे रहे हैं. 

एसी में क्या है स्टेबलाइजर का काम: सबसे पहले यही जानते हैं कि आखिर स्टैबलाइजर का काम क्या होता है. इसकी मदद से वोल्टेज फ्लक्चुएशन के उतार-चढ़ाव को कंट्रोल किया जाता है. गर्मी में बिजली की खपत  बढ़ जाती है जिससे कई इलाकों में वोल्टेज स्टेबल नहीं रहती है. अगर वोल्टेज ज्यादा बढ़ जाए या बहुत कम हो जाए, तो AC की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. इसके महंगे पार्ट्स जैसे कि कंप्रेसर, मोटर या PCB बोर्ड खराब हो सकते हैं.

स्टेबलाइजर न होने के नुकसान: 

ज्यादा वोल्टेज: अगर वोल्टेज बहुत ज्यादा हो जाती है तो पीसीबी बोर्ड के जलने या मोटर खराब होने की समस्या आती है. साथ ही कंप्रेसर को भी नुकसान हो सकता है. 

कम वोल्टेज: अगर वोल्टेज कम हो, तो AC की कूलिंग क्षमता कम हो सकती है. साथ ही कंप्रेसर पर बेकार का दवाब पड़ता है. इससे न सिर्फ कूलिंग प्रभावित होती है, बल्कि AC की लाइफ भी कम हो जाती है. 

इन-बिल्ट स्टेबलाइजर से सावधान रहने की जरूरत: 

आजकल कई कंपनियां इन-बिल्ट स्टेबलाइजर के साथ आने वाले एसी बेचते हैं. लेकिन यह हर जगह कारगर साबित नहीं होते हैं. खासकर उन इलाकों में जहां पर वोल्टेज की बहुत ज्यादा समस्या होती है. ऐसी जगहों पर एक्सटर्नल स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करना AC की सुरक्षा के लिए डबल शील्ड का काम करता है.

India Daily