Smartphone Charging In Summer: गर्मियों में टैम्प्रेचर कितना ज्यादा बढ़ जाता है ये बताने की जरूरत नहीं है. इस गर्मी में इंसानों का ही बुरा हाल हो चुका है तो डिवाइस तो दूर की बात है. स्मार्टफोन की बात करें तो इतनी गर्मी में इनकी भी हालत खराब हो चुकी है. कई बार गर्मी के समय में स्मार्टफोन धीरे चार्ज होने लगता है जिससे बैटरी बैकअप पर भी असर पड़ता है. ऐसे में आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. इससे पहले ये जानते हैं कि गर्मियों में स्मार्टफोन चार्जिंग की समस्या के कारण क्या हैं.
गर्मियों में स्मार्टफोन चार्जिंग की समस्या क्यों होती है:
जब गर्मियों में स्मार्टफोन चार्जिंग करना बंद कर देता है तो इसका एक बड़ा कारण इसका इन-बिल्ट डिफेंस मैकेनिज्म होता है जो फोन को हीट डैमेज से बचाता है. आजकल के एंड्रॉइड फोन्स जल्दी चार्ज होते हैं और इस दौरान हीट भी छोड़ते हैं. जब फोन के अंदर के सेंसर तेजी से बढ़ती हुई हीट को डिटेक्ट कर लेते हैं तब चार्जिंग बंद हो जाती है. चार्जिंग तब तक शुरू नहीं होती है जब तक डिवाइस ठंडी नहीं हो जाती है.
चार्जिंग स्पीड को कम करने वाला एकमात्र कारण गर्मी नहीं है बल्कि पुरानी बैटरियां भी हैं. कई बार फोन की बैटरी पुरानी हो जाती है और ज्यादा गर्मी होने से उनकी चार्जिंग में परेशानी आती है. अगर आपके फोन की बैटरी फूल गई है तो वह खराब है और इससे आपको खतरा भी हो सकता है. ऐसे में आपको फोन की बैटरी बदलवानी पड़ सकती है.
स्मार्टफोन ओवरहीटिंग को कैसे रोकें:
सबसे पहले तो आपको ये सुनिश्चित करना चाहिए कि आपको फोन के ओरिजिनल चार्जर से ही फोन चार्ज करना होगा.
कभी भी थर्ड पार्टी चार्जर से फोन चार्ज न करें.
अगर आपकी डिवाइस ज्यादा गर्म हो गई है तो उसे रेस्ट करने दें.
फोन को कभी भी पूरी तरह से डिस्चार्ज न करें. 10% या 15% तक होने के बाद ही चार्जिंग पर लगा दें.
फोन को ओवरचार्ज न करें. हालांकि, आजकल की डिवाइजेज इस तरह की परेशानी से निपटने के लिए तैयार होती हैं. इनमें ऑटो कट फीचर मौजूद होता है.
आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि डिवाइस पर कोई फिजिकल डैमेज न हो.
फोन अगर गर्म हो जाता है तो उसका कवर हटा दें.
फोन अगर गीला हो जाए तो उसे पूरी तरह से सुखा लें.