स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट करना क्यों है जरूरी? 10 प्वाइंट्स में समझें
Phone OS Update: क्या आप जानते हैं कि फोन को अपडेट करना कितना जरूरी होता है? अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको 10 प्वाइंट्स में समझा रहे हैं कि फोन को अपडेट करना कितना जरूरी है.
Phone OS Update: फोन कंपनियां समय-समय पर सॉफ्टवेयर रिलीज करती रहती हैं जिससे यूजर्स को बेहतर सर्विस और बेहतर सिक्योरिटी मिल सके. लेकिन कई लोग फोन को अपडेट करना जरूरी नहीं समझते हैं. लेकिन स्मार्टफोन को अपडेट करना बेहद जरूरी होता है. इसके कई कारण होते हैं जिनके बारे में आज हम यहां बता रहे हैं. यहां हम आपको 10 प्वाइंट्स बता रहे हैं जिनसे ये साफ होता है कि फोन को अपडेट करना बेहद जरूरी है.
नए फीचर्स: फोन को एक ही ढर्रे पर इस्तेमाल करना बोरिंग हो जाता है तो नए फीचर्स की जरूरत पड़ती ही है.सॉफ्टवेयर अपडेट करने से आपको कंपनी द्वारा दिए जा रहे है सभी नए फीचर्स मिलने लगेंगे जिससे आपका फोन एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा.
बग फिक्स: फोन में कई बार इतने सारे बग आ जाते हैं जिसके चलते हमारा फोन हैंग या लैग होने लगता है. इससे कई बार कुछ फीचर्स भी काम नहीं करते हैं. इस तरह के बग्स को फिक्स करने के लिए सिक्योरिटी अपडेट दिए जाते हैं.
बेहतर परफॉर्मेंस: अगर आप लगातार फोन को अपडेट करते रहें तो फोन की परफॉर्मेंस सही रहती है और फोन स्लो नहीं होता है.
साइबर अटैक से बचाव: कई बार फोन कंपनी साइबर अटैक से बचने के लिए भी अपडेट देती है जिससे फोन में सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर एड हो जाती है.
बैटरी यूसेज कंट्रोल: फोन परफॉर्मेंस की तरह ही कंपनियां बैटरी परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए अपडेट्स देती हैं. अगर इन्हें अपडेट न किया जाए तो बैटरी चार्जिंग या ड्यूरेबलिटी कम हो सकती है.
ऑप्टिमाइजेशन: कई बार कंपनियां फोन को बेहतर तरह से ऑप्टिमाइज करने का कंट्रोल भी सॉफ्टवेयर या सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ देती हैं. ऐसे में फोन अपडेट करना जरूरी हो जाता है.
कंपेटिबिलिटी: अपनी डिवाइस को अपडेट करने से लेटेस्ट ऐप्स और सर्विसेज के साथ कंपेटिबिलिटी बेहतर होती है.
सिक्योरिटी: अपने फोन के सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट करके उसे सुरक्षित रखा जा सकता है. इससे आपकी डिवाइस संभावित खतरों से बच सकती है.
UI चेंज: फोन अपडेट करने से फोन में सर्विसेज तो आती ही हैं और साथ ही कई बार UI चेंज भी होता है जिससे फोन नया और रिफ्रेश लगने लगता है.
फोन हैक: कई बार पुराने OS पर साइबर अटैक हो जाता है जिसके चलते नए OS पर शिफ्ट करना बेहद जरूरी होता है. तो समय-समय पर फोन अपडेट करते रहें.