menu-icon
India Daily

कितना जरूरी है एंटीवायरस? नहीं जानते, तो आज ही कर लें पता

Antivirus Advantages: अगर आप अपने सिस्टम या फोन में एंटीवायरस का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यहां हम आपको इसके फायदे बता रहे हैं जिससे आप यह समझ पाएं कि एंटीवायर का इस्तेमाल करना कितना जरूरी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Antivirus Advantages
Courtesy: Freepik

Antivirus Advantages: हैकिंग का खतरा कितना ज्यादा बढ़ चुका है ये किसी से छिपा नहीं है. हैकर्स हर पल इसी कोशिश में हैं कि किस तरह से आपके अकाउंट, डाटा या फोन का एक्सेस हासिल कर पाएं. इस तरह से बचने के लिए लोग एंटीवायरस का इस्तेमाल करने लगे हैं. सिस्टम की बात करें तो विंडोज में सिस्टम डिफेंडर पहले से मौजूद होता है. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एंटीवायरस का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

ऐसे लोगों के लिए यह जानना जरूरी है कि एंटीवायरस के फायदे क्या हैं. आइए समझते हैं कि एंटीवायरस का इस्तेमाल करना कितना जरूरी है.

एंटीवायरस के फायदे: 

  • मैलवेयर और वायरस से सुरक्षा: एंटीवायरस आपके कंप्यूटर को वायरस, ट्रोजन, रैंसमवेयर, और अन्य खतरनाक सॉफ्टवेयर से बचाता है.

  • साइबर हमलों से बचाव: यह आपको फिशिंग अटैक्स, स्पायवेयर और कीलॉगर जैसे खतरों से सुरक्षित रखता है.

  • रियल-टाइम प्रोटेक्शन: एंटीवायरस आपको वेब ब्राउजिंग, ईमेल अटैचमेंट और डाउनलोड से जुड़े खतरों से तुरंत सुरक्षा प्रदान करता है.

  • डाटा सुरक्षा: अगर आप बैंकिंग जानकारी या व्यक्तिगत डाटा का इस्तेमाल करते हैं, तो एंटीवायरस आपकी जानकारी को सुरक्षित रख सकता है.

कहां एंटीवायरस जरूरी नहीं है: 

  • ऑपरेटिंग सिस्टम की सुरक्षा: नए ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Windows 10/11, MacOS, और Linux में पहले से सुरक्षा फीचर्स होते हैं, जो बिना एंटीवायरस के भी आपकी सुरक्षा कर सकते हैं.

  • सुरक्षित वेबसाइट्स: अगर आप केवल सुरक्षित वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं और अनजान ईमेल अटैचमेंट नहीं खोलते, तो एंटीवायरस की आवश्यकता कम हो सकती है. लेकिन अगर आप संदिग्ध साइट्स पर जाते हैं, तो एंटीवायरस जरूरी है.

  • सिस्टम रिसोर्सेज: कुछ एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर की स्पीड को धीमा कर सकते हैं. अगर आपका कंप्यूटर पुराना है या उसमें सीमित हार्डवेयर है, तो यह समस्या हो सकती है.

अगर आप इंटरनेट का लगातार इस्तेमाल करते हैं, अनजान फाइल्स या वेबसाइट्स पर जाते हैं, या संवेदनशील डाटा रखते हैं, तो एंटीवायरस आपके लिए जरूरी है. लेकिन अगर आप सावधानी से डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं और सिर्फ भरोसेमंद सोर्सेज पर भरोसा करते हैं तो इसकी जरूरत आपको कम पड़ सकती है.