Apple Discontinued Older iPhone Models: आपने हर साल ये देखा होगा कि नया आईफोन लॉन्च होते ही Apple अपने पुराने मॉडल्स को बंद कर देती है. यह एक ट्रेडिशन बन गया है. कई बार तो एक जनरेशन पुराने मॉडल्स को ही बंद कर दिया जाता है. पिछले साल की बात करें तो कंपनी ने iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 13 Plus को बंद कर दिया था और कुछ ऐसा ही इस साल भी किया है.
इस साल आईफोन 16 लॉन्च होने के बाद कंपनी ने iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 13 को बंद कर दिया है. 15 सीरीज के ये दोनों मॉडल काफी लोकप्रिय रहे थे और आईफोन 13 भी कंपनी के बेस्ट सेलिंग फोन्स में एक था. लेकिन इन्हें बंद कर दिया गया है. ऐसे में क्या कभी आपने ये सोचा है कि कंपनी नए फोन के आते ही अपने पुराने फोन्स को क्यों बंद कर देती है? इसके पीछे क्या कारण है? अगर आप नहीं जानते हैं तो यहां हम आपको इसके पीछे की गणित बता रहे हैं.
Apple आमतौर पर नए मॉडल के लिए जगह बनाने और लोगों को फोन अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित करती है जिसके चलते यह फैसला लिया जाता है. इसके अलावा कंपनी अपने प्रोडक्ट लाइनअप को व्यवस्थित रखने के लिए भी पुराने मॉडल को बंद कर देती है. जाहिर-सी बात है कि अगर कंपनी पुराने फोन्स बंद नहीं करेगी तो लोग नए फोन क्यों खरीदेंगे, अपनी सेल्स और रेव्न्यू बढ़ाने के लिए कंपनी के लिए यह कदम उठाना जरूरी हो जाता है.
इसके अलावा कंपनी हर साल कुछ न कुछ ऐसी तकनीक लाती है जो केवल नए फोन तक ही सीमित रखती है और अगर यूजर को यह सर्विस इस्तेमाल करनी है तो उन्हें नए फोन में अपग्रेड करना होता है. ऐसे में नई तकनीक यूजर्स तक पहुंच पाए, इसलिए पुराने मॉडल्स बंद कर दिए जाते हैं.
अब अगर किसी यूजर को प्रो सीरीज में अपग्रेड करना होगा तो उनके पास केवल 16 Pro, 16 Pro Max ऑप्शन ही बचता है। इसके अलावा प्रो सीरीज का कोई भी विकल्प कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। वहीं, आईफोन 13 को बंद करने के बाद अगर किसी को बेस वेरिएंट में अपग्रेड करना होगा तो वो आईफोन 14 के बजाय 15 का ही चुनाव करेगा। उसका कारण यह है कि आईफोन 13 और आईफोन 14 में खास अंतर नहीं है अगर परसेंटेज के हिसाब से बात की जाए तो इनमें 5% का ही अंतर है।
लेकिन आईफोन 14 और आईफोन 15 में ज्यादा अंतर हैं। 15 में कलर इंफ्यूज्ड ग्लास बैक पैनल है जो ज्यादा स्टाइलिश लुक देता है। साथ ही A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है जबकि आईफोन 14 में A15 चिपसेट है। कैमरा के मामले में भी 15 बेहतर है क्योंकि इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जबकि 14 में 12 मेगापिक्सल का ही सेंसर है।हालांकि, बता दें कि कंपनी की वेबसाइट्स से इन्हें हटाया गया है लेकिन ई-कॉमर्स या रिटेल पर अभी भी ये खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. जब तक इनका स्टॉक रहेगा तब तक यहां से इन्हें खरीदा जा सकेगा.