Apple Next CEO: अगस्त 2011 को टिम कुक ने बतौर एप्पल सीईओ की कुर्सी संभाली थी. लगभग 13 वर्षों से टिम एप्पल को ऊंचाईयों पर पहुंचा रहे हैं. लेकिन शायद अब समय आ चुका है जब उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुन लेना चाहिए. हालांकि, उनका उत्तराधिकारी चुनने की बात नहीं बल्कि अफवाहें कह रही हैं. टिम कुक इस साल 64 साल की होने जा रहे हैं और अब हो सकता है कि कंपनी के सीईओ के लिए किसी को चुनें. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस पद के लिए कंपनी के वफादार और हार्डवेयर इंजीनियरिंग चीफ जॉन टर्नस का नाम सामने आया है.
टिम कुक ने जब कंपनी की गद्दी संभाली थी तो उस समय भी एक बेस्ट लीडर को चुनना आसान नहीं था लेकिन स्टीव जॉब्स ने खुद अपना उत्तराधिकारी चुना और कुछ ऐसी ही उम्मीद टिम से भी लगाई जा रही है. अभी कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टिम कुक अभी कम से कम तीन साल तो कंपनी के साथ बने रहेंगे. ऐसे में उनके पास काफी समय है इस फैसले पर आने का. तब तक जॉन टर्नस के बारे में जान लेते हैं.
कौन हैं जॉन टर्नस:
Apple की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, टर्नस कंपनी के हार्डवेयर इंजीनियरिंग के चीफ हैं. टर्नस iPhone, iPad, Mac, AirPods समेत बाकी के प्रोडक्ट्स के सभी हार्डवेयर इंजीनियरिंग को देखते हैं. इनकी रिपोर्टिंग सीधे टिम कुक को है. इन्होंने एप्पल की प्रोडक्ट डिजाइन टीम 2001 में ज्वाइन की है और 2013 में ये हाईडवेयर इंजीनियरिंग के चीफ बन गए थे. इस दौरान टर्नस ने आईपैड के सभी जनरेशन और मॉडल, लेटेस्ट आईफोन सीरीज जैसे प्रोडक्ट्स की इंजीनियरिंग को सुपरवाइज किया.
इस लिस्ट में बाकी कैंडिडेट्स कौन हैं:
इस लिस्ट में विलियम्स का नाम भी था जिन्हें 61 वर्ष होने के चलते अगले सीईओ की रेस से निकाल दिया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, टिम कुक की जगह किसी ऐसे व्यक्ति को ही लाया जाएगा जो कम से कम एक दशक तक इस पद को संभाल सके. इस लिस्ट में क्रेग फेडेरिघी (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग), डिर्ड्रे ओ'ब्रायन (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - रिटेल), फिल शिलर (एप्पल फेलो) और डैन रिकसिओ (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - हार्डवेयर इंजीनियरिंग) शामिल हैं. इसके अलावा टिम कुक के सबसे करीबी एग्जीक्यूटिव एडी क्यू ने भी टर्नस के अगले सीईओ बनने का हिंट दिया था.
क्या टर्नस को फेवर किया गया है?
टर्नस पिछले कई सालों से कंपनी के वफादार रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, टिम कुक टर्नस को काफी पसंद करते हैं क्योंकि वो अच्छी प्रेजेंटेशन देते हैं, स्वभाव के अच्छे हैं, ईमेल में कभी भी कोई ऐसी बात नहीं लिखते जिससे विवाद हो और अच्छे डिसीजन मेकर हैं. टर्सन में टिम की तरह कई मैनेजेरियल खूबियां हैं."