menu-icon
India Daily

कौन हैं वो जिन्होंने करोड़ों लोगों तक पहुंचाया Ghibli Trend, जानें

Ghibli Trend: अगर आप घिबली स्टाइल फोटोज बना रहे हैं और आपको ये नहीं पता है कि इसकी शुरुआत कहां से हुई तो यहां हम आपको इसी की जानकारी दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Ghibli Trend
Courtesy: X (Twitter)

Ghibli Trend: हाल के दिनों में, इंटरनेट पर घिबली स्टाइल फोटोज काफी लोकप्रिय हो रही हैं जिससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हलचल मच गई है. WhatsApp, Facebook और Instagram पर यूजर्स अब घिबली स्टाइल फोटोज को अपनी प्रोफाइल पिक्चर्स के तौर पर लगा रहे हैं. ऐसा लगता है मानों घिबली फोटोज का तूफान आ गया है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि इस चलन की शुरुआत किसने की थी? अगर नहीं, जानते हैं तो यहां हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं.  

सबसे पहले घिबली ईमेज एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाई थी जिसने सही मायने में इस ट्रेंड को लोकप्रिय बनाया था. सिएटल में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर ग्रांट स्लैटन ने घिबली स्टाइल की फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने में अहम भूमिका निभाई है. 

इंजीनियर ने घिबली स्टाइल की फोटोज की तैयार: 

जब OpenAI ने ChatGPT में अपना अपग्रेडेड इमेज जेनरेशन टूल लॉन्च किया, तो स्लैटन ने बीच पर घिबली स्टाइल में एक फैमिली फोटो को रिक्रिएट किया. इसमें उनका पेट डॉग भी था. इस फोटो को बनाने के बाद उन्होंने इसे X पर शेयर किया. इसके तुरंत बाद ही स्लैटन की फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई. उनकी पोस्ट को कुछ ही घंटों में 45,000 से ज्यादा लाइक मिले और अब तक 50 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. स्लैटन ने 26 मार्च को दोपहर के आसपास यह फोटोज शेयर की थीं. 

हालांकि, स्लैटन इस फीचर को अपनाने वाले पहले यूजर नहीं थे लेकिन उनकी पोस्ट ने घिबली स्टाइल फोटोज को ग्लोबल लोकप्रियता दिलाई. इस फीचर को लेकर इतना ज्यादा उत्साह बढ़ गया है कि OpenAI के CEO, सैम ऑल्टमैन ने मजाकिया अंदाज में यूजर्स को कहा कि उनकी टीम को भी कुछ समय की जरूरत है और वे चौबीसों घंटे काम नहीं कर सकते.