Who is Ankur Jain: बिल्ट रिवार्ड्स के फाउंडर और सीईओ अंकुर जैन और पूर्व-WWE स्टार एरिका हैमंड्स ने अपनी शादी की तैयारियों को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया है. इन दोनों ने ग्रेट पिरामिड के बेस पर जाकर शादी करने का फैसला किया है. People को दिए एक इंटरव्यू में अंकुर जन ने कहा, "शादी के लिए मेरी पहली पसंद स्पेस था. मैं एरिका के साथ वहां जाकर शादी करना चाहता था." हालांकि, एरिका के कुछ और प्लान्स थे. स्पेस में शादी को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं अपनी शादी के दिन मरना नहीं चाहती!'"
यो तो हुई इनकी शादी के प्लान्स की बात. अब जरा ये भी जान लेते हैं कि अंकुर जैन करते क्या हैं और ये कहां से पढ़ें हैं. चलिए जानते हैं अंकुर जैन के बारे में सबकुछ.
अंकुर जैन ने कहां से की पढ़ाई:
अंकुर जैन ने व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से ग्रैजुएशन की है. इन्होंने इकोनॉमिक्स में बैचलर्स ऑफ साइंस की डिग्री ली है. ये तो हुई पढ़ाई की बात अब करते हैं इनकी कंपनियों की बात.
दो कंपनियों के फाउंडर और सीईओ:
जैन दो कंपनियों- बिल्ट रिवार्ड्स और कैरोस के फाउंडर और सीईओ हैं. इनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, ब्लिट्स रिवार्ड्स अमेरिका में चल रहा एक लॉयल्टी प्रोग्राम है जो लोगों को रेंट पर रिवॉर्ड कमाने का मौका देती है. वहीं, कैरोस की बात करें तो यह दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए वेंचर स्टूडियो बिल्डिंग कंपनी है.
एक्स-प्राइज फाउंडेशन के मेंबर:
अंकुर जैन एक्स-प्राइज फाउंडेशन का भी हिस्सा हैं जो एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है जो टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट के लिए प्रोत्साहित करती है. ये पैसिक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन के भी सदस्य हैं. इन्होंने टिंडर के साथ प्रोडक्ट हैड के तौर पर भी काम किया है.
मिले कई पुरस्कार:
इन्हें कई अवॉर्ड्स मिले हैं. 2017 में, इन्हें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से यंग ग्लोबल लीडर का अवॉर्ड मिला था. 2011 में, इंक मैगजीन ने उन्हें बेस्ट कनेक्टेड 21 ईयर ओल्ड इन द वर्ल्ड समेत 30 अंडर 30 का भी अवॉर्ड मिला था.