menu-icon
India Daily

चीन फिर कर रहा भारत में घुसने की कोशिश, इस बार Storm 1376 से कर सकता है वार!

अमेरिकी टेक फर्म की थ्रेट इंटेलिजेंस टीम ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि 2024 में हाई-प्रोफाइल इलेक्शन्स को टागरेट करने के लिए नॉर्थ कोरिया के साथ मिलकर चीन परेशानी खड़े करने की कोशिश कर सकती है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
AI fake News

AI किस तरह से चुनावों में अपनी दखलअंदाजी कर सकता है इसका एक बड़ा उदाहरण सामने आया है. माइक्रोसॉफ्ट ने चेतावनी देते हुए कहा था कि चीन इस साल AI जनरेटेड कंटेंट का इस्तेमाल कर अमेरिका, दक्षिण कोरिया और भारत में चुनावों में परेशानी खड़ी कर सकता है. इसके लिए कई तरह की कोशिशें की जाएंगी. अमेरिकी टेक फर्म की थ्रेट इंटेलिजेंस टीम ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि 2024 में हाई-प्रोफाइल इलेक्शन्स को टागरेट करने के लिए नॉर्थ कोरिया के साथ मिलकर चीन के साइबर ग्रुप्स इलेक्शन में परेशानी खड़े करने की कोशिश करेंगे. 

बता दें कि इस पूरे खेल में जो ग्रुप शामिल है वो Storm 1376 है. यह बीजिंग का ग्रुप है. इसे Spamouflage या Dragonbridge भी कहा जाता है. यही ग्रुप ताइवान इलेक्शन के दौरान काफी ज्यादा एक्टिव था. अब यह ग्रुप भारत के आम चुनावों में भी कुछ न कुछ गड़बड़ी कर सकता है. सबसे पहले तो जानते हैं कि इस ग्रुप ने ताइवान में हुए इलेक्शन के दौरान क्या किया था. 

Storm 1376 ने ताइवान इलेक्शन के दौरान किया था ये काम:
इस ग्रुप ने ताइवान इलेक्शन के दौरान भी दखलअंदाजी करने की कोशिश की थी. चुनाव को इंफ्लूएंस करने के लिए इस ग्रुप ने यूट्यूब पर इलेक्शन कैंडिडेट टेरी गौ का फर्जी ऑडियो पोस्ट की थी. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि यह क्लिप AI जनरेटेड थी. YouTube ने इस कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था. 

बीजिंग के इस ग्रुप ने विलियम लाई के बारे में AI जनरेटेड मीम्स की एक सीरीज पेश की थी जिसमें लाई के खिलाफ पैसों की हेरा-फेरी का आरोप लगाया गया था. इसके साथ ही AI-जनरेटेड एंकर के जरिए भी यह काम कराया गया था. इसमें एंकर ने लाई के निजी जीवन के बारे में कई गलत दावे किए थे. साथ ही कहा था कि लाई के नाजायज बच्चें भी हैं.

भारत के आम चुनावों में भी हो सकता है ऐसा:
जिस तरह से ताइवान के साथ हुआ उसी तरह से AI का गलत इस्तेमाल भारत के आम चुनावों में भी हो सकता है. AI काफी फायदेमंद तकनीक है लेकिन कई बार यह खतरनाक साबित हो सकता है. हैकर्स इसका फायदा लोगों को बदनाम करने के लिए कर रहे हैं. AI जनरेटेड कंटेंट और एंकर्स को लोगों को बदनाम करने और लोगों के बीच किसी की गलत छवि बनाने के लिए किया जा सकता है. Storm 1376 ग्रुप काफी खतरनाक है. ऐसे में यूजर्स को यह सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन मौजूद हर खबर पर यकीन न किया जाए.