World’s First Call: आज के समय में मोबाइल फोन्स बहुत ज्यादा जरूरी हो गए हैं. क्योंकि आज के समय में सारे काम लगभग फोन से ही पूरे किए जाते हैं. चाहें किसी को फोन करना हो या मैसेज, टिकट बुक करना हो या रास्ता देखना होगा, किसी को पैसे भेजने हों या फिर वीडियो कॉल करनी हो, सब कुछ यहां से किया जा सकता है. आज लगभग हर बच्चे के हाथ में फोन दिखाई दे जाता है.
आज के समय के आपको किसी से भी बात करनी होती है तो आप फोन से कॉल मिला देते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दुनिया का पहला फोन कॉल कब किया गया था. शायद नहीं जानते होंगे. तो चलिए थोड़ा जनरल नॉलेज बढ़ाते हैं और जानते हैं कि आखिर फोन की घंटी पहली बार कब बजी थी.
इस दिन किया गया था दुनिया का पहला कॉल:
3 अप्रैल 1973 को दुनिया का पहला कॉल किया गया था. ऐसा पहली बार था जब मीलों दूर बैठा व्यक्ति किसी से बात कर रहा था. ये तो हुई कॉल की बात लेकिन किस फोन से किया गया था, ये जानना भी बनता है. बता दें कि दुनिया की पहली फोन कॉल दुनिया के पहले पोर्टेबल सेल फोन से की गई थी जिसे मोटोरोला के इंजीनियर मार्टिन कूपर ने बनाया था. मार्टिन ने ही इस फोन से पहली कॉल की थी.
मार्टीन कूपर ने पहला फोन कॉल AT&T के हेड (तब) जोल इंगेल को किया था. मार्टिन कूपर ने फोन पर कहा था कि वो एक सेल फोन से कॉल कर रहे हैं जो कि एकदम असली है. इसे हाथों में लेकर घूमा जा सकता है.