Year Ender 2024 Year Ender Entertainment 2024

अगर आप भी कर रहे हैं ये काम आपके घर का इन्वर्टर बन जाएगा कबाड़!

Home Inverter Battery Tips: अगर आप अपने घर के इन्वर्टर के साथ गलतियां कर रहे हैं तो इससे बैटरी पर असर पड़ सकता है. चलिए जानते हैं बैटरी को खराब होने से कैसे बचाया जा सकता है. 

India Daily Live

Home Inverter Battery Tips: आज के समय में इन्वर्टर ज्यादातर लोगों के घर पर होता ही होगा. पावर कट के दौरान यह हमारा सच्चा साथी होता है. कई बार घंटों तक बिजली कट जाती है तब यह हमारे काम आता है. पंखा चलाना हो या फ्रिज या लाइट, इन्वर्टर बेहद ही जरूरी बन जाता है. अब यह जितना जरूरी है उतना ही इसका ख्याल रखना भी जरूरी है. कई लोग अपने घर के इन्वर्टर का ख्याल ठीक से नहीं रखते हैं और वो जल्दी खराब हो जाता है. 

बता दें कि इन्वर्टर में कई वजहों से दिक्कत आती है. लेकिन एक बड़ी वजह है कि इन्वर्टर को रखने की जगह. हम आपको यहां कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनका आपको ख्याल रखना है. इससे आपके इन्वर्टर में कोई दिक्कत नहीं आएगी. 

बैटरी का ख्याल: इन्वर्टर की बैटरी का खास ख्याल रखना होगा. इसे कहां रखना है और कहां नहीं, ये समझना जरूरी है. अगर आप इन्वर्टर को गलत जगह रखते हैं तो इसकी बैटरी जल्दी खराब हो सकती है. देखा जाए तो यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इससे ही बैटरी लाइफ पर भी असर पड़ता है. 

आपको यह देखना होगा कि इन्वर्टर और बैटरी किसी ऐसी जगह रखी जाए जहां पर वेंटिलेशन अच्छा हो. अगर वेंटिलेशन सही होगा तो बैटरी भी ठीक रहेगी. इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आपके बैटरी के पास में ज्यादा गर्म करने वाली कोई डिवाइस न रखी हो. साथ ही खारा पानी न रखा हो. 

इन्वर्टर और उसकी बैटरी को हमेशा वहां रखें जहां पर छाया हो. अगर आप बैटरी को सीधे धूप में रख देंगे तो वो जल्दी खराब हो जाएगी और इससे बैकअप भी कम हो जाता है. ऐसे में इन्वर्टर और बैटरी के लिए छायादार जगह ही चुनें. एक और बात कही जाती है कि अगर इन्वर्टर को मीटर के पास में रखा जाए तो इससे वोल्टेज ड्रॉप को कम किया जा सकता है.