WhatsApp वॉयस मैसेज को सुनने की जरूरत खत्म, बेहद काम आएगा ये फीचर
WhatsApp ने अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर रोलआउट करना शुरू किया है. इस फीचर को जल्द ही आईओएस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे में सबकुछ.
WhatsApp Voice Message Transcript Feature: WhatsApp ने भारत में यूजर्स के लिए वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर शुरू करना शुरू कर दिया है, जिससे यूजर्स के लिए वॉयस मैसेज को सुने बिना ही उसकी कंटेंट को पढ़ना आसान हो जाएगा. नवंबर 2024 में इस फीचर की घोषणा की गई थी और अब यह एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लाइव कर दिया गया है. वहीं, जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. यह फीचर यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा. खासकर उन स्थितियों में जहां वॉयस मैसेज सुनना मुश्किल होता है जैसे शोर भरे माहौल में या मल्टीटास्किंग के दौरान.
ट्रांसक्रिप्शन फीचर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग पर काम करता है जो यह सुनिश्चित करता है कि वॉयस मैसेज और उसके टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट दोनों को WhatsApp से किसी भी एक्सेस के बिना सुरक्षित रूप से हैंडल किया जाए. इसका मतलब है कि वॉयस मैसेज का कंटेंट, साथ ही ट्रांसक्रिप्शन, यूजर के लिए पूरी तरह से प्राइवेट रहता है. WhatsApp का कहना है कि पूरी प्रोसेस डिवाइस पर स्थानीय रूप से हो रही है.
किन भाषाओं में उपलब्ध है यह फीचर:
यह फीचर अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली और रूसी समेत कई भाषाओं में वॉयस मैसेज के लिए उपलब्ध है, लेकिन फिलहाल हिंदी के लिए कोई आधिकारिक सपोर्ट नहीं है. हालांकि ऐप कुछ मामलों में हिंदी में वॉयस मैसेज के लिए टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट दिखाता है. आगे चलकर इसमें बदलाव होने की संभावना है क्योंकि WhatsApp इस सुविधा को और बेहतर बनाने और बड़े यूजरबेस को आधार बनाने का पूरा काम करेगा.
ट्रांसक्रिप्शन फीचर को कैसे करें ऑन:
ट्रांसक्रिप्शन फीचर को एक्टिव करने के लिए, यूजर्स को WhatsApp सेटिंग मेनू पर जाना होगा. Chat ऑप्शन चुनें और फिर Voice Message Transcript सेक्शन पर स्क्रॉल करें और इस फीचर को इनेबल करें. फिर वे उपलब्ध विकल्पों में से अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं, जिसमें अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली और रूसी शामिल हैं. यूजर्स की पसंद के आधार पर सेटअप प्रोसेस मोबाइल डाटा या वाई-फाई पर किया जा सकता है.
इनेबल होने के बाद, यूजर्स को मैसेज पर टैप एंड होल्ड करना होगा. यहां More Options का चुनाव करें और फिर Transcribe चुनें. इससे मैसेज आसानी से ट्रांसक्राइब हो जाएगा. वॉयस मैसेज का टेक्स्ट वर्डन चैट में ऑडियो के साथ दिखाई देगा, जो हर वॉयस नोट को सुनने की जरूरत को खत्म करेगा.