WhatsApp Video Calls Feature: WhatsApp ने डेस्कटॉप और मोबाइल पर नए कॉलिंग फीचर की घोषणा की है. फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर नए फीचर का उद्देश्य अपने परिवार या दोस्तों समेत बिजनेसेज से बातचीत को और आसान बनाना है . कंपनी के अनुसार, WhatsApp कॉलिंग दुनिया भर में लगातार लोकप्रिय हो रही है और अब हर दिन WhatsApp पर 2 बिलियन से ज्यादा कॉल की जाती हैं .
WhatsApp ने डेस्कटॉप और मोबाइल पर चार नए कॉलिंग फीचर पेश किए हैं, इनमें WhatsApp वॉयस कॉल और WhatsApp वीडियो कॉल दोनों शामिल हैं:
WhatsApp ग्रुप कॉल में पार्टिसिपेंट्स का चुनाव करें: अब जब आप किसी ग्रुप चैट से कॉल शुरू करते हैं, तो आप स्पेसिफिक पार्टिसिपेंट्स को चुन सकते हैं जिससे आप बाकी लोगों को परेशान किए बिना उसी व्यक्ति को कॉल कर सकें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं . इसका मतलब है कि जब आप किसी WhatsApp ग्रुप पर कॉल करते हैं, तो आप उन लोगों को चुन सकते हैं जिन्हें आप उस कॉल का हिस्सा बनाना चाहते हैं . सरप्राइज देने के लिए यह फीचर काफी काम आ सकात है .
WhatsApp वीडियो कॉल के लिए नए इफेक्ट: इसके तहत 10 इफेक्ट उपलब्ध कराए गए हैं . इनके साथ आप अपनी बातचीत को और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं जैसे पपी इयर जोड़ना, खुद को पानी के नीचे ले जाना या कराओके के लिए माइक्रोफोन .
WhatsApp डेस्कटॉप पर बेहतर कॉलिंग: अब जब आप WhatsApp डेस्कटॉप ऐप पर कॉल टैब पर क्लिक करेंगे, तो आपको कॉल शुरू करने, कॉल लिंक बनाने या सीधे नंबर डायल करने के लिए ज़रूरी सभी चीजें आसानी से मिल जाएंगी .
बेहतर क्वालिटी वाली वीडियो कॉल: चाहे आप डेस्कटॉप से कॉल कर रहे हों या मोबाइल से, कॉल अब ज्यादा भरोसेमंद हैं और आप 1:1 और WhatsApp ग्रुप कॉल दोनों पर साफ फोटो के साथ हाई रेजोल्यूशन वीडियो का मजा ले सकते हैं