WhatsApp पर जल्द ही वेब वर्जन के लिए चैट लॉक फीचर पेश किया जा सकता है. यह फीचर पहले मोबाइल पर ही उपलब्ध था. लेकिन इसे वेब के बीटा वर्जन में देखा गया है.
WhatsApp की सिक्योरिटी बेहद ही जरूरी है. ऐसे में जल्द ही यूजर्स को Passkeys का सपोर्ट मिल सकता है. जहां इसे पिछले साल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया था. वहीं, अब इसे आईफोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. यह लॉगइन को सिक्योर बनाता है. इस फीचर के बाद किसी नई डिवाइस में अकाउंट लॉगइन करने के लिए 6 डिजिट के कोड की जरूरत नहीं होगी. फेसआईडी, टच आईडी और पासकोड के जरिए ही लॉगइन किया जा सकेगा.
जिस तरह से WhatsApp में मैसेज या कॉन्टैक्ट को पिन करते हैं, ठीक उसी तरह से कम्यूनिटी में किसी इवेंट को पिन किया जा सकेगा. इसके जरिए यूजर को रिमाइंड कराया जाएगा कि इवेंट आने वाला है. यह पीचर एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.24.3.20 पर देखा गया है.
WhatsApp पर फाइल शेयरिंग को आसान बनाने के लिए ShareIt जैसा फीचर दिया गया है. इस फीचर के आने के बाद बड़ी फाइल्स को आसानी से शेयर किया जा सकेगा.
WhatsApp पर जल्द ही चैट बैकअप के लिए पैसे लिए जा सकते हैं. पहले गूगल ड्राइव पर WhatsApp का चैट बैकअप फ्री और अनलिमिटेड था लेकिन जल्द ही इसे गूगल की 15 जीबी स्टोरेज के साथ मर्ज कर दिया जाएगा. इससे ऊपर जाने पर चार्ज भी किया जाएगा.