menu-icon
India Daily

इस तरह लोन लेना पड़ेगा भारी, भूलकर भी न डाउनलोड करें ये ऐप

Fake Loan App: सरकार ने हाल ही में 3A Rupee नामक लोन ऐप को लेकर चेतावनी दी है. गृह मंत्रालय की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी साइबर दोस्त ने कहा कि यह एप फर्जी है और रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है. इस एप को डाउनलोड करने से आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है और वित्तीय नुकसान भी हो सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Fake Loan App
Courtesy: Freepik

Fake Loan App: अगर आप लोन लेने का सोच रहे हैं, तो सरकार ने हाल ही में चेतावनी दी है कि कुछ ऐप्स को डाउनलोड करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसी ऐप के बारे में बता रहे हैं जो आपके अकाउंट को पूरी तरह खाली कर सकती है. इस लोन ऐप के बारे में सरकार ने साफ कहा है कि इन्हें बिल्कुल भी डाउनलोड न करें, क्योंकि ये आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. इसकी वजह से न केवल आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है, बल्कि ये वित्तीय रूप से भी नुकसान पहुंचा सकता है. 

सरकार ने हाल ही में 3A Rupee नामक एक एप को लेकर चेतावनी जारी की है. गृह मंत्रालय की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी साइबर दोस्त ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि यह एप फर्जी है और इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है. साइबर दोस्त ने साफ तौर पर कहा कि इस एप को डाउनलोड करना और इसके जरिए लोन लेना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है.

3A Rupee एप से हो रहा स्कैम: 

प्ले स्टोर पर 3A Rupee एप को अब तक 10 हजार से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, और इस एप की रेटिंग 4.3 है. हालांकि, इसके बावजूद सरकार और साइबर सुरक्षा एजेंसियां इसे एक स्कैम एप मानती हैं, जो यूजर्स की निजी जानकारी चुराने या स्कैम करने के लिए बनाया गया है. यह ऐप लोन देने का दावा करती है और यूजर्स से व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स मांगी जाती हैं, जो बाद में गलत उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल हो सकती हैं.

सरकार ने इस एप के साथ-साथ Fashion Rupee नामक एप को लेकर भी चेतावनी जारी की है. दोनों ही एप्स के जरिए लोगों को आकर्षक लोन ऑफर का लालच दिया जाता है, लेकिन असल में ये एप्स धोखाधड़ी करने के लिए बनाए गए हैं. साइबर सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इन एप्स के जरिए लोन लेने से आपको न केवल वित्तीय नुकसान हो सकता है, बल्कि आपकी व्यक्तिगत जानकारी भी चुराई जा सकती है.

कैसे बचें: 

सरकार की सलाह है कि लोन लेने के लिए सिर्फ सर्टिफाइड और विश्वसनीय सर्विसेज का ही इस्तेमाल करें. अगर आप लोन लेना चाहते हैं, तो पहले पूरी जानकारी और रिसर्च करें और केवल बैंकों या सरकारी संस्थाओं से ही लोन लें. किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसकी वैधता और यूजर रिव्यूज चेक करें.