WhatsApp Support: इन 35 स्मार्टफोन्स पर जल्द बंद होने वाला है WhatsApp का सपोर्ट, ये यूजर्स नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
WhatsApp Support: अगर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह खबर पता होनी चाहिए. कई आईफोन्स पर कंपनी अपना सपोर्ट बंद करने जा रही है. 5 मई 2025 से सपोर्ट को खत्म किया जाएगा.
WhatsApp Support: अगर आप WhatsApp ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. अगर आप अभी तक पुराना iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. WhatsApp अगले साल iOS 15.1 से पुराने वर्जनों पर अपना सपोर्ट बंद कर देगा. इस वर्जन पर जो भी फोन काम कर रहे हैं उन पर सपोर्ट खत्म हो जाएगा. ऐसे में 2025 से जिनके पास iPhone 5s, iPhone 6 से लेकर iPhone 6 Plus है उन्हें कोई न कोई फैसला लेना होगा.
WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि 5 मई 2025 से ऐप सपोर्ट को हटाया जाएगा. iOS 15.1 से पुराने वर्जन को WhatsApp का सपोर्ट नहीं मिलेगा. यह बदलाव WhatsApp और WhatsApp Business दोनों पर ही लागू किया जाएगा.
बता दें कि जो यूजर्स पुराने iOS वर्जन का अब भी इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि या तो वो अपने डिवाइस को अपडेट करें या नया iPhone खरीदें. अगर ऐसा किया जाता है तो ही यूजर्स ऐप को इस्तेमाल करना जारी रख सकें. यह बदलाव खासतौर पर iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus यूजर्स के लिए किया गया है क्योंकि इन फोन को आखिरी iOS अपडेट, iOS 12.5.7 मिल था. इन फोन मॉडल्स को 10 साल से ज्यादा समय पहले लॉन्च किया गया था, और अब इन पर WhatsApp के यूजर्स की संख्या भी काफी कम हो सकती है.
इन फोन्स पर बंद हो जाएगा WhatsApp: