आपके WhatsApp अकाउंट पर है हैकर्स की पैनी नजर! तुरंत ऑन कर लें ये सेटिंग
WhatsApp सिक्योरिटी को समझना बेहद जरूरी है और बिना इसके आपका अकाउंट हैकर्स कभी भी हैक कर सकते हैं, चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स इस्तेमाल करते हैं. इसका यूजर बेस काफी बड़ा है और यही वजह है कि हैकर्स की नजर हमेशा इस प्लेटफॉर्म पर बनी रहती है. हैकर्स WhatsApp यूजर्स को अपने झांसे में फंसाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं. पिछले कुछ समय में WhatsApp हैकिंग को लेकर कई खबरें सुनने को मिली हैं. ऐसे में सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है. आपको यह समझना जरूरी है कि इस ऐप पर आपकी कौन-सी गलती भारी पड़ सकती है और अकाउंट सिक्योरिटी क्यों जरूरी है.
WhatsApp को सिक्योर न करने की गलती पड़ेगी भारी:
अगर आप WhatsApp अकाउंट की सिक्योरिटी को लेकर अवेयर नहीं हैं तो आपको समझने की जरूरत है कि यह बेहद जरूरी है. सिक्योरिटी को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बरतना, नुकसान को दावत दे सकती है. इसी का फायदा हैकर्स उठाते हैं और अकाउंट हैक कर लेते हैं.
क्यों जरूरी होती है WhatsApp सिक्योरिटी:
हर ऐप और स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की तरह WhatsApp भी अपडेट जारी करती है. इनमें बग्स को फिक्स किया जाता है. इसके साथ ही कई नए फीचर्स को भी एड किए जाते हैं. इसके अलावा WhatsApp को और सिक्योर बनाने पर भी काम किया जाता है. वैसे तो यह ऐप खुद ब खुद ही अपडेट होती रहती है लेकिन आप खुद भी चेक करते रहें कि कहीं कोई नया अपडेट तो नहीं आया है. इसके अलावा आप टू-स्टेप-वेरिफिकेशन को हमेशा इनेबल रखें. यह WhatsApp को हैकर्स से बचाता है.
इस तरह करें WhatsApp पर टू-स्टेप-वेरिफिकेशन ऑन:
-
सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.
-
फिर Settings पर जाएं.
-
इसके बाद Account पर जाएं.
-
फिर आपको Two-step verification का विकल्प मिलेगा, इसे इनेबल कर दें.
-
अब आपको 6 डिजिट की पिन सेट करनी होगी. सके बाद कंफर्म कर दें.
-
इसके बाद इमेल एड्रेस देना होगा. इसे आप स्किप भी कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इमेल एड्रेस देते हैं तो आप पिन को आसानी से रीसेट कर पाएंगे और यह अकाउंट को सुरक्षित रखने में भी मदद करेगा.
-
इसके बाद Next पर टैप कर दें.
-
फिर इमेल एड्रेस कंफर्म करें और Save पर टैप कर दें.