WhatsApp से डाउनलोड किया अमेजन गिफ्ट तो हो गया 51 लाख का नुकसान, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती
ऑनलाइन स्कैम के एक नया मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा की एक महिला ने एक WhatsApp ग्रुप से एक अमेजन गिफ्त वाउचर डाउनलोड किया और उस चक्कर में उसके अकाउंट से 51 लाख रुपये से ज्यादा उड़ गए. जानें क्या हुआ मामला…
WhatsApp Scam Free Amazon Gift Voucher: ऑनलाइन स्कैम के एक नया मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा की एक महिला ने एक WhatsApp ग्रुप से एक अमेजन गिफ्त वाउचर डाउनलोड किया और उस चक्कर में उसके अकाउंट से 51 लाख रुपये से ज्यादा उड़ गए. कुछ लोगों ने इस महिला को एक ग्रुप में एड किया जहां पर इन्हें फ्री अमेजन वाउचर देने का लालाच दिया गया. वहीं, स्कैमर्स ने इन्हें ज्यादा लाभ के लिए हाई रिटर्न के लिए शेयर बाजार में निवेश करने के लिए मना लिया.
रिपोर्ट के अनुसार, घोटाला तब शुरू हुआ जब महिला मीनू रानी से सोशल मीडिया पर हरि सिंह नाम के एक व्यक्ति ने कॉन्टैक्ट किया. हरि ने बताया कि उसे शेयर बाजार इन्वेस्टमेंट में 15 साल का एक्सपीरियंस है. फिर उसने महिला को एक WhatsApp ग्रुप में शामिल होने के लिए राजी किया, जहां लोग निवेश को लेकर चर्चा करते थे. निवेश के बारे में जानने और अच्छा मुनाफा कमाने का यह एक अच्छा मौका मानते हुए, महिला WhatsApp ग्रुप में शामिल हो गई.
1,000 रुपये के अमेजन गिफ्ट वाउचर का खेल:
फिर ग्रुप की एक अन्य सदस्य आरती सिंह ने महिला से कॉन्टैक्ट किया. आरती ने बताया कि हरि सिंह ने ग्रुप की हर महिला की मदद करने के लिए 1,000 रुपये के अमेजन गिफ्ट वाउचर खरीदे थे. वाउचर का लाभ उठाने के लिए निर्देशों का पालन करते हुए, उसने अपने अमेजन अकाउंट में लॉग इन किया और फिर उसके बैलेंस में 1,000 रुपये जमा हो गए. इससे ग्रुप और उसके एडमिन हरि सिंह पर उसका भरोसा और बढ़ गया.
भरोसा जीतने के बाद, हरि सिंह ने महिला को आश्वस्त किया कि वह शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके एक महीने के अंदर अपने निवेश का तीन से पांच गुना कमा सकती है. निवेश शुरू करने के लिए, उसे शुरू में 50,000 रुपये जमा करने के लिए कहा गया. फिर महिला ने पैसा स्कैमर्स के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. स्कैमर्स ने उसे एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का निर्देश दिया, जिसमें उसे मुनाफा दिख रहा था.
ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करना किया शुरू:
अच्छा रिटर्न देकर उसने ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया. बार-बार, उसने अपने निवेश को बढ़ाने के लिए अपने पति, सास और अन्य रिश्तेदारों से पैसे उधार लिए. समय के साथ, उसने स्कैमर्स को 51.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. हालांकि, जब उसने लोन के लिए अपने किसी परिचित से कॉन्टैक्ट किया और उसे चेतावनी दी गई कि वह धोखाधड़ी में शामिल हो सकती है, तब इस स्कैम का खुलासा हुई.
जब रानी को एहसास हुआ कि उसके साथ स्कैम हुआ है, तो उसने व्हाट्सएप ग्रुप से अपने पैसे वापस मांगे. हालांकि, स्कैमर्स ने तुरंत सभी कॉन्टैक्ट खत्म कर दिए जिससे उसे काफी नुकसान हुई. यह मामला ग्रेटर नोएडा के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज है.