WhatsApp New Feature: जरा सोचिए, अगर हम कहें कि आपका WhatsApp अकाउंट किसी को और को ट्रांसफर हो जाएगा तो क्या आप हमारी बात मानेंगे? शायद नहीं, लेकिन ऐसा हो सकता है. दरअसल, WhatsApp जल्द एक नया फीचर ला सकता है जिसका नाम Ownership है. इसके जरिए यूजर आसानी से अपने अकाउंट को किसी और को ट्रांसफर कर सकते हैं. बता दें कि इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.2.17 पर देखा गया है.
WhatsApp Ownership फीचर:
कहा जा रहा है कि इस फीचर को चैनल के अलावा ग्रुप और अकाउंट के लिए भी पेश किया जा सकता है. लेकिन अभी के लिए यह केवल WhatsApp चैनल के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा. चैनल का राइट शिफ्ट करने के बाद कोई दूसरा व्यक्ति आपका चैनल इस्तेमाल कर पाएगा.
फेसबुक में पहले से ही है फीचर:
फेसबुक में ओनरशिप ट्रांसफर करने का फीचर पहले से ही मौजूद है. यूजर्स अपने फेसबुक पेज की ओनरशिप किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं. फेसबुक के नक्शे कदम पर चलकर ही WhatsApp भी ऐसा ही फीचर ला सकता है. अगर आप अपना WhatsApp चैनल मैनेज नहीं कर पा रहे हैं तो आप दूसरे को ओनरशिप ट्रांसफर कर सकते हैं.
ये 3 नए फीचर्स हुए पेश:
WhatsApp ने चैनल्स में 3 नए फीचर एड किए हैं जिनमें वॉयस मैसेज, पोल्स और शेयर टू स्टेटस शामिल हैं. मल्टिपल एडमिन फीचर भी पेश किया गया है जिसके तहत किसी चैनल के एक से ज्यादा एडमिन बनाए जा सकते हैं.