WhatsApp New Year Wish Message Scam: साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और साइबर स्कैमर हर दिन लोगों को धोखा देने के नए तरीके ढूंढ रहे हैं. खासकर त्योहारों और खास मौकों पर यह खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है. फेस्टिवल सीजन में गिफ्ट और बधाई मैसेजेज के नाम पर लोगों को ठगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं.
साइबर पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है कि किसी भी अनजान लिंक या गिफ्ट के वादे पर भरोसा न करें. फर्जी बधाई मैसेजेज या लुभावने ऑफर्स के चक्कर में न पड़ें. साइबर क्राइम ब्रांच ने इस बारे में एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसमें खासतौर पर बताया गया है कि बधाई मैसेजेज के जरिए धोखाधड़ी हो सकती है.
फर्जी लिंक पर क्लिक न करें: साइबर क्राइम से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि अब क्रिमिनल नई चुनौतियां पेश कर रहे हैं, जहां वे बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ निशाना बना रहे हैं. क्रिसमस और नए साल के मौके पर साइबर क्रिमिनल ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं. वे गिफ्ट और बधाई मैसेज भेजकर लिंक शेयर करते हैं. अगर आप इन लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वे आपकी पर्सनल जानकारी चुरा सकते हैं.
अनजान लिंक से रहें सतर्क: लुभावने ऑफर्स या अनजान मैसेज में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. साइबर क्रिमिनल मालवेयर या वायरस भेजकर आपके मोबाइल या कंप्यूटर की जानकारी चुरा सकते हैं. इसके अलावा, केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर भी कई बार लोग स्कैमिंग का शिकार हो जाते हैं.
पुलिस की सलाह: एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि उनकी टीम लगातार साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ काम कर रही है. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. त्योहारों और खास मौकों पर खास सतर्कता बरतने की जरूरत है.
भारत सरकार ने साइबर क्राइमों से निपटने के लिए भारतीय साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (I4C) की स्थापना की है. इसके अलावा, संचार साथी वेबसाइट के तहत चक्षु पोर्टल भी लॉन्च किया गया है, जहां आप साइबर स्कैम की रिपोर्ट कर सकते हैं.
किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
अनजान नंबर से आए बधाई मैसेजेज को इग्नोर करें.
बैंकिंग या पर्सनल जानकारी किसी से साझा न करें.
साइबर क्राइम की घटना तुरंत पुलिस या चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट करें.
त्योहारों का मजा तब ही रहेगा जब आप साइबर क्राइम से सतर्क रहेंगे और स्कैम से बच सकेंगे.