WhatsApp New Update: मेटा ने WhatsApp यूजर्स को कमाल का गिफ्ट दिया है. दरअसल WhatsApp ने नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के आने के बाद WhatsApp का पूरा इंटरफेस ही बदल गया है. व्हाट्सएप ने एक्स पोस्ट पर इस अपडेट के बारे में जानकारी दी है. इस नए अपडेट में ऊपर दिखाई देने वाले सभी ऑप्शन नीचे दिख रहे हैं. व्हाट्सएप में पहले चैट, कम्युनिटी, अपडेट और कॉल्स के बटन ऊपर थे जो अब नीचे आ गए हैं.
android friends, we moved some things around to make it easier to access what you need, when you need it
meet your new navigation tools 🤝 closer to your thumbs and easy on the eyes pic.twitter.com/CqLvZf9meo
— WhatsApp (@WhatsApp) March 28, 2024
व्हाट्सएप विदेशों में भी यूपीआई पेमेंट की सुविधा देगा. इसका मतलब हुआ कि यूजर अपने व्हाट्सएप के जरिए ही विदेशों में भी पेमेंट कर सकेंगे. व्हाट्सएप ने साल 2020 में यूपीआई की शुरुआत की थी. हालांकि इंटरनेशनल यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि अभी यह टेस्टिंग मोड में है. इसका लाभ सिर्फ भारतीय लोग ही उठा सकते हैं.
व्हाट्सएप के न्यू फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर हो रही है. इस अपडेट के बाद एक सेटिंग के जरिए एचडी या एसडी को डिफॉल्ट मोड में यूज किया जा सकता है.