WhatsApp Chat Translation Feature: ट्रांसक्राइबिंग वॉयस नोट्स फीचर लाने के बाद, WhatsApp अब अलग-अलग लैंग्वेज पैक पर काम कर रहा है. इस फीचर के तहत यूजर्स को सभी चैट्स को ट्रांसलेट करने की अनुमति दी जाएगी. इस फीचर के जरिए, मैसेंजर ऐप अपने यूजर्स को बढ़ाने पर काम करेगी. इस फीचर के तहत बात-चीत के दौरान मैसेजेज को ट्रांसलेट किया जा सकेगा जिससे ऐप एक्सपीरियंस दोगुना हो जाएगा.
यह फीचर तब काम आएगा जब आप किसी से बात कर रहे हों और उसकी भाषा आपका समझ न आ रही हो. ऐसे में रियल टाइम में लैंग्वेज ट्रांसलेट करने से यूजर्स को काफी सुविधा हो जाएगी. इस फीचर पर अभी काम किया जा रहा है और जल्द ही इसे रोलआउट किया जा सकता है.
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक ऐसी सर्विस पर काम कर रहा है जो यूजर्स को किसी भी भाषा को अपनी भाषा में ट्रांसलेट करने की अनुमति देगा. इसके बाद भी चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी. WhatsApp को मैसेजेज का ट्रांसलेशन करने के लिए कुछ लैंग्वेज पैक को डाउनलोड करना होगा.
शुरुआती फेज में कुछ ही लैंग्वेज का सपोर्ट दिया जाएगा. वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्शन की तरह, शुरुआत में केवल कुछ भाषाओं का ही सपोर्ट मिलेगा जिसमें अंग्रेजी, अरबी, स्पेनिश, पुर्तगाली, रूसी और हिंदी शामिल हैं. आने वाले समय में कई और लैंग्वेजे का सपोर्ट दिया जाएगा.
WhatsApp चैट ओपन करें और नया मैसेज टाइप करें.
मेन्यू लाने के लिए मैसेज को लंबे समय तक टैप करके रखें.
मेन्यू से More ऑप्शन को चुनें.
Translate ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आपको टैप करना होगा.
मैसेज का ट्रांसलेशन दिखाने वाली एक पॉप-अप विंडो सामने आएगी.