menu-icon
India Daily

डॉक्यूमेंट करने हैं स्कैन? WhatsApp से हो जाएगा काम, ये है नया फीचर

WhatsApp New Feature: WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है जिसमें डॉक्यूमेंट स्कैन करने की सुविधा दी गई है. इस फीचर से आपकी मदद कैसी होगी और इसे कैसे इस्तेमाल करना है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
WhatsApp New Feature

WhatsApp New Feature: WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए डॉक्यूमेंट शेयरिंग को और आसान बना दिया है. अब WhatsApp में ही डॉक्यूमेंट स्कैन करने की सुविधा दी गई है. यह नई सुविधा iOS यूजर्स के लिए WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट (वर्जन 24.25.80) में दी गई है. अब यूजर्स सीधे WhatsApp के डॉक्यूमेंट शेयरिंग मेन्यू से डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं. इसके लिए किसी एक्सटर्नल स्कैनिंग टूल या ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह सुविधा धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेगी और अगले कुछ हफ्तों में सभी के लिए उपलब्ध होगी. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने अपने लेटेस्ट अपडेट में इस नए फीचर की पुष्टि की है.

WhatsApp पर डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करें: यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बहुत काफी मददगार है, जिन्हें जल्दी डॉक्यूमेंट्स शेयर करने की जरूरत होती है. अब अलग-अलग ऐप्स के बीच स्विच करने की जरूरत नहीं है. WhatsApp अब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां आप डॉक्यूमेंट स्कैन करने, एडजस्ट करने और भेजने का काम एक ही जगह से कर सकते हैं.

डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए जब यूजर्स शेयरिंग मेन्यू खोलते हैं, तो उन्हें स्कैन का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन को चुनते ही कैमरा एक्टिव हो जाता है. डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के बाद, यूजर्स उसका प्रीव्यू देख सकते हैं और आवश्यकतानुसार एडजस्ट कर सकते हैं. WhatsApp खुद-ब-खुद मार्जिन सजेस्ट करता है, लेकिन यूजर्स इसे मैनुअली भी एडजस्ट कर सकते हैं जिससे डॉक्यूमेंट साफ-सुथरा और सही तरीके से फ्रेम में आए. जब स्कैनिंग से संतुष्ट हों, तो इसे तुरंत चैट में भेज सकते हैं.

इस नई सुविधा से अब यूजर्स को अलग से स्कैनिंग ऐप या प्रिंटर की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्कैन की क्वालिटी साफ और स्पष्ट होगी, जिससे डॉक्यूमेंट प्रोफेशनल तरीके से शेयर किया जा सकेगा. यह फीचर पर्सनल और बिजनेस दोनों तरह की जरूरतों के लिए उपयोगी है, चाहे रसीद हो, कॉन्ट्रैक्ट हो या फिर कोई नोट्स.

पुराने iPhones पर WhatsApp सपोर्ट बंद:

WhatsApp ने यह भी घोषणा की है कि 2025 से पुराने iOS वर्जन पर WhatsApp का सपोर्ट बंद हो जाएगा. 5 मई 2025 से iOS 15.1 से पुराने वर्जन पर चलने वाले डिवाइस पर WhatsApp नहीं चलेगा. फिलहाल, WhatsApp iOS 12 और उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है, लेकिन अब iOS 15.1 या उसके बाद के वर्जन की जरूरत होगी.

यह अपडेट खासतौर पर iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus को प्रभावित करेगा, जो iOS 12.5.7 तक ही अपडेट हो सकते हैं. हालांकि, ये मॉडल 10 साल से भी ज्यादा पुराने हैं और WhatsApp के यूजर बेस का एक छोटा हिस्सा हैं. जिनके पास नए iPhones हैं, वे iOS 15.1 या उससे नए वर्जन पर अपडेट कर सकते हैं.